संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार में गंगा सप्तमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। रविवार तड़के तीन बजे शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पुलिस प्रशासन के मुताबिक शाम चार बजे तक करीब 10 लाख श्रद्धालु हरकी पैड़ी और 16 लाख श्रद्धालु पूरे क्षेत्र में स्नान कर चुके थे।
बीते शनिवार को वीकेन्ड के चलते आज होने वाले गंगा सप्तमी स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या इजाफा हो गया था। लेकिन रविवार तड़के तीन बजे से हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ना और अधिक शुरू हो गया। सूरज निकलने तक हरकी पैड़ी क्षेत्र में अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके थे। बस, ट्रेन के अलावा प्राइवेट और निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने पहुंचे। सुबह के समय एक साथ उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस को क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि स्थिति नियंत्रित होते ही निर्धारित रूट से श्रद्धालुओं की आवाजाही होती रही। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की परिक्रमा कर परिवार की समृद्धि की कामना की। गंगा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजन किया। सप्तमी स्नान देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
हरकी पैड़ी पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल निगरानी रखे हुए थे। कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए वनवे व्यवस्था लागू की गई थी। शंकराचार्य चौक-अलकनंदा होटल के सामने से सीसीआर होते हुए श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी भेजा गया। जबकि वापसी के लिए अपर रोड का इस्तेमाल किया गया।
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु।