Assembly Election : मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पिछली बार के आंकड़े किसे जीता रहे हैं

Assembly Election : मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पिछली बार के आंकड़े किसे जीता रहे हैं
Published on

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टीयों ने तैय़ारियां भी शुरु कर दी है। चुनाव आयोग ने तो चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। जिसके बाद चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इन सबके बीच कई एक्जिट पोल निकाले जा रहे है इसलिए हमें पिछले चुनाव के आंकड़ो के बारे में बात कर लेना जरुरी है क्योंकी लोग अभी से ही जीत हार का अंदाजा लगा रहे है।
क्या कहते है 2018 के नतीजे
तो चलिए आंकड़ो के बारे में बात करते हैं। लास्ट विधानसभा इलेक्शन 2018 में हुए थे। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड इंदौर सीट से चुनाव लड़े रमेश मैंदोला ने बनाया था। वहीं BJP के रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के उम्मीदवार को करीब 71 हजार वोटों से हराया था।
छत्तीसगढ़ में 2018 के नतीजों में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन किया था
वहीं 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजो के बारे में बात करें तो
कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी। विधानसभा की 90 सीटों में से 67 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम गया था। 2018 में वर्धा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने बीजेपी के प्रत्याशी को सबसे ज्यादा 59,284 वोटों से हराया था। बड़े अंतर से जीत के मामले में दूसरे नंबर पर भी कांग्रेस के ही उम्मीदवार रहे थे
राजस्थान में भी कांग्रेस का था बेहतर प्रदर्शन
इसके साथ ही बात करें राजस्थान की तो राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी बेशक सत्ता से बाहर हो गई थी, लेकिन सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बीजेपी के उम्मीदवार ने ही बनाया था। तब बीजेपी के कैलाश चंद्र मेघवाल ने शाहपुरा भीलवाड़ा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को रिकॉर्ड 74542 वोटों से हराया था। यहां सबसे ज्यादा वोटों से जीत के मामले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पृथ्वीराज थे जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 73306 वोटों स मात दी थी। तो ये तो आपके सामने पिछले तीन राज्यों के नतीजे हैा तीनों ही राज्यों में काग्रेस ने जीत हासिल की थी इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है।
बीजेपी ने नतीजों को ध्यान में रखते हुए सांसदो को उतारा
आपको बता दें इस बार पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है क्योंकी इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव भी सामने है इसलिए बीजेपी ने करीब 18 सांसदों को तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए उतार दिया है। इसके साथ ही कई केंद्रीय मेंत्री भी चुनाव की रेस में पहुंच चुके है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि बीजेपी के लिए ये चुनाव कितना जरुरी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com