पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए हुए बिना गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश को श्रीमान बंटाधार बीमारू राज्य बना कर गए थे। उस सरकार में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, गड्ढे वाले रोड, बिना पानी के खेत, बिना बिजली के गरीबों के घर थे और महिला सुरक्षा का तो नामों-निशान नहीं था। पिछले 20 साल में बीजेपी के 3 मुख्यमंत्रियों विशेषकर शिवराज सिंह जी ने इस राज्य को 'बीमारू' से 'बेमिसाल' प्रदेश बनाया है। शाह ने आगे कहा कि अभी-अभी मंडला जिले को पूर्ण रूप से साक्षर जिला घोषित किया गया है। आदिवासी बहुल इलाके में साक्षरता का जो अभियान शिवराज जी ने चलाया है, इसके लिए मैं इनका अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि मंडला की यह भूमि रानी दुर्गवाती की भूमि है, जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर वीरता की ऐसी मिसाल देश के सामने रखी जो हजारों सालों तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी।