मध्यप्रदेश के खरगोन सहित मालवा निमाड़ में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पुलिस और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस तथा गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नहीं दिए जाएं अवकाश
राज्य सरकार हाल की कुछेक हिंसक घटनाओं और त्योहारों के मद्देनजर काफी सतर्क होकर कदम उठा रही है, वहीं हिंसक घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ काफी सख्ती से पेश आ रही है। उनकी अवैध रूप से बनीं संपत्तियां बुलडोजर से जमीदोंज की जा रही हैं। प्रदेश पुलिस ने एक आदेश जारी कर कहा है कि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को त्योहारों के चलते कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवकाश नहीं दिए जाएं।