अब रीवा संभाग में मऊगंज और मैहर नाम से दो नए जिले बनने जा रहे हैं। इन जिलों को मौजूदा सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में जोड़ा जाएगा। मैहर जिले में सतना जिले की 10 तहसीलें शामिल होंगी, लेकिन उनमें से तीन, उचेहरा, मैहर और अमरपाटन, को सतना से हटाकर मैहर जिले में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में, मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं, लेकिन मैहर जिले के शामिल होने के साथ, यह राज्य का 56 वां जिला बन जाएगा। सरकार विंध्य के नागदा को जिला बनाने पर भी विचार कर रही है।