लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा- मानवता की सेवा का दायरा बहुत विशाल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मानवता की सेवा का दायरा बहुत विशाल है। जरुरत है कि दिमाग के साथ दिल लगा कर कार्य किया जाए।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मानवता की सेवा का दायरा बहुत विशाल है। जरुरत है कि दिमाग के साथ दिल लगा कर कार्य किया जाए। इस भाव के साथ किए गए कार्यों के परिणाम सदैव अच्छे होते हैं। पटेल आज यहां राजभवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश की राज्य शाखा इकाई की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। 
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी पी आहूजा, सचिव एवं आयुक्त स्वास्थ्य आकाश त्रिपाठी, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़, आयुक्त भोपाल संभाग कोविन्द, कियावत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस में वंचित वर्ग को चिकित्सा की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्हें उपचार के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ा , यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। इस कार्य में सभी के सहयोग के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की मदद के उद्देश्य के साथ ही चिकित्सा एवं उपचार कि सुविधाएं आधुनिक होना भी जरुरी है। साथ ही उनको समय अनुरूप अद्यतन करते रहना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि गरीब पिछड़े वर्ग को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की सोच के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं उपचार संबंधी आधुनिकतम संसाधनों के लिए निजी और सार्वजनिक संस्थानों के साथ सम्पर्क और समन्वय द्वारा उनकी उपलब्धता के प्रयास किए जा सकते है। 
उन्होंने कहा कि सेवा संस्थान की समस्त व्यवस्थाएं पीड़त मानवता की सेवा के लिए है। इस सेवा के कार्य में लापरवाही, गड़बड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। गड़बड़ मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में उदासीनता बरतने के मामलें में भी गंम्भीरता से जवाबदारी का परीक्षण करते हुए, दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
 पटेल को बताया गया कि रेडक्रॉस चिकित्सालय को 19 अप्रैल से 19 मई 2021 तक कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में संचालित किया गया था। इस अवधि में 119 कोविड मरीजों का उपचार किया गया। विगत 1 जून से रेडक्रॉस चिकित्सालय नॉन कोविड चिकित्सालय में परिवर्तित हो कर सामान्य चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जा रहा है।
नागरिकों को रियायती दर पर ओपीडी और जांच की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। बैठक में बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जेपी हॉस्पिटल शाखा ने कॉरपोरेट रिस्पॉन्सबिलिटी के अंतगर्त फेको मशीन, ईएनटी माईक्रोस्कोप, कॉटरी मशीन, हाइड्रोलिक ओ.टी. टेबल और सक्शन मशीनें प्रदान की है। 
रेडक्रॉस के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा एक मोबाइल आईसीयू एम्बुलेंस प्रदान की गई है। मुख्यालय ने 50 बिस्तरों के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट भी प्रदान किया है, जिसकी स्थापना का कार्य प्रगतिरत है। इसके साथ ही हर्षी इंडिया प्रायवेट लिमिटेड मण्डीदीप रायसेन द्वारा दान स्वरूप 5 लीटर के 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और आई. एफ.आर.सी द्वारा 10 लीटर के 150 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्रदान किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।