महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बढ़ते विरोध के बीच 5 जून को होने वाला अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है, खबरों के मुताबिक ठाकरे अयोध्या दौरे से जुड़ी अधिक जानकारियां 22 मई को पुणे में होने वाली रैली में देंगे। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की चेतावनी दी थी। बृजभूषण ने कहा था कि राज ठाकरे जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश में कदम रखने कि अनुमति नहीं दी जाएगी।
उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की हो रही थी मांग
इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों का "दुश्मन नंबर 1" बताया था, जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने उस समय की याद दिलाई थी जब उत्तर भारत के छात्रों को महाराष्ट्र में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी और मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पीटा गया था। हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा सांसदों को ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “कोई भी भगवान राम के पास जा सकता है और उनका आशीर्वाद ले सकता है।”
महंत कमल नयन दास ने भी किया था अयोध्या दौरे का विरोध
राज ठाकरे की प्रस्तावित यात्रा का यूपी के नेताओं ने भी स्वागत नहीं किया था, इस दौरे को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि राज ठाकरे को पिछली टिप्पणियों के लिए उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। अयोध्या के एक शीर्ष संत महंत कमल नयन दास ने कहा, "राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए", क्योंकि किसी भी व्यक्ति को दूसरों की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है।
राज ठाकरे राज्य में हिंदू कारक को भुनाने की कर रहे कोशिश
बताते चलें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को कभी अपने चाचा बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी माना जाता था- हिंदुत्व कारक को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनका 'मराठू मानुस' कार्ड राजनीतिक लाभांश प्राप्त करने में विफल रहा है। अयोध्या यात्रा विवाद से पहले, ठाकरे ने राज्य में मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक आक्रामक शुरुआत की थी और एमवीए सरकार को 4 मई तक उन्हें हटाने का अल्टीमेटम दिया था या उनकी पार्टी प्रतिक्रिया के रूप में मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा को बजाएगी।