महाराष्ट्र के विधानसभा सभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। नागपुर में राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला के सशक्तिकरण को लेकर जो मिशाल पेश की है वह काफी चर्चा का विषय बनीं हुई है। विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को उन्होंने सभी को काफी हैरान कर दिया। जिसमें विधायक ने अपने तीन महीनों के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची और सदन में चल रही कार्रवाही में पूर्ण रूप से हिस्सा लिया।
राकांपा विधायक ने कही यह बात
आपकों बता दें कि राकांपा विधायक सरोज कुछ महीने पहले ही यानि की तीस सितबंर को ही मां बनी थी। इसी दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ कोरोना के चलते नागपुर में कोई भी सत्र आयोजित नहीं हो पाया था। लेकिन उस समये परिस्थिति कुछ और थी... वही, इस समये परिस्थिति कुछ और हैं। अब मैं एक मां हूं लेकिन सदन में अपने मतदाताओं से सवाल लेने महराष्ट्र विधानसभा आई हूं।