खार पुलिस ने धारा 353 के तहत सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खिलाफ नया आरोप पत्र दायर किया है।चार्जशीट में पुलिस ने लिखा है कि जब वह लाउडस्पीकर विवाद के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने गए थे उस दौरान उन्होंने उनके काम में बाधा डालने का प्रयास किया था। इस मामले में उन्हें 16 जून को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए है।
आखिर क्या था मामला ?
महाराष्ट्र में चले लाउडस्पीकर विवाद के दौरान अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने पर अड़े थे। आपको बता दे कि मातोश्री महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निवास स्थान है।महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें उस दौरान नोटिस भी जारी किया था कि अगर किसी तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे। लेकिन वह नोटिस के बाद भी मातोश्री के बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे ,जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था।उनपर देशद्रोह समेत कई अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया था।
किन शर्तों पर दी गयी थी ज़मानत
उन्हें कोर्ट ने आगे कभी दोबारा ऐसा ना करने ,सोशल मीडिया व प्रेस में इस मामलें से संबंधी कोई बात ना करने समेत कुछ अन्य शर्तो पर जमानत दी थी और उन्हें चेतावनी भी दी थी अगर वह शर्तो का पालन नहीं करते है तो उनकी जमानत ख़ारिज कर दी जाएगी।