Maharashtra: PM मोदी ने जताया समृद्धि हाईवे हादसे पर शोक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा

Maharashtra: PM मोदी ने जताया समृद्धि हाईवे हादसे पर शोक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा
Published on

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। बता दें इसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा…..
आपको बता दें नरेंद्र मोदी ने X (ट्विटर) पर लिखा, संभाजीनगर हादसे पर शोक व्यक्त किया है।दुर्घटना की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

>
 

सरकारी खर्च पर इलाज कराने के भी दिए निर्देश
बता दें इस हादसे पर देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जब छत्रपति संभाजीनगर के समृद्धि राजमार्ग पर आए तो बस के आगे एक ट्रक चल रहा था। हालांकि, जंबारगांव टोल बूथ के पास, आरटीओ टीम ने अचानक ट्रक को रुकने का इशारा किया और ट्रक चालक ने मौके पर ही ब्रेक लगा दिया। इससे पहले कि पीछे से आ रही ट्रैवल्स बस के ड्राइवर को कुछ पता चलता, तेज रफ्तार से आ रही ट्रैवल्स बस ट्रक से टकरा गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com