छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 49 DSP किया गया तबादला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 49 DSP किया गया तबादला
Published on

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में यहां पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल देखने को मिला रहा है। दरअसल यहां पर राज्य पुलिस के 49 अधिकारियों का तबादला किया गया है। और यह आदेश गृह विभाग ने गुरुवार को जारी किया।

इन अधिकारियों का किया गया तबादला 

इसी प्रकार राजेश श्रीवास्तव को बिलासपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा जिला, राजीव शर्मा को दुर्ग क्राइम से डीएसपी दुर्ग, कृष्णा पटेल को कुरुद, धमतरी से बिलासपुर, रमेश चंद्रा को दुर्ग से यातायात रायगढ़, परमानंद ठाकुर को रेडियो भिलाई जोन से भिलाई, मो.याकूब मेमन दुर्ग से क्राइम दुर्ग, भूषण एक्का कबीरधाम से सीएसपी कोरबा, विजय कुमार ठाकुर रायपुर से बिलाईगढ़-सारंगगढ़, अनूप एक्का एसीबी, ईओडब्ल्यू से यथावत, संजय तिवारी बिलाईगढ़-सारंगगढ़ से बोडला, कबीरधाम पदस्थ किया गया है।

इसी तरह बृजेश कुमार तिवारी 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर से छठवीं वाहिनी छसबल रायगढ़ सहित अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। विभाग ने इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया है

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com