भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करके ममता बनर्जी ने अपनी कुर्सी को बचा लिया है। ममता ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को शिकस्त दी है। 58 हज़ार से ज्यादा वोटों के अंतर से मिली हार के बाद भी प्रियंका टिबरेवाल ने खुद को 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया है।
ममता बनर्जी की जीत और खुद की हार पर बोलते हुए प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, भले वे (ममता बनर्जी) यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी।
भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, दीदी बोलीं- नंदीग्राम में रची गई साजिश का जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता के उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे। मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी का यह चुनाव जीतना अनिवार्य था। इस जीत के बाद अब तय हो गया है कि ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी।
नंदीग्राम से मिली हार के बाद ममता के लिए खाली हुई थी भवानीपुर सीट
विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के हारने के बाद राज्य के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर सीट खाली कर दी थी ताकि बनर्जी इस सीट से जीत हासिल कर विधानसभा में लौट सकें। टीएमसी ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर करीब 28,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।