सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले महमूद ग़ज़नवी की तारीफ़ पड़ी मौलाना पर भारी, पानीपत से गिरफ्तार

यह वही समुद्र है जो पाकिस्तान को भारत से जोड़ता है। गजनवी को इस्लाम का नाम रोशन करने वाला तथा महान पुरुष बताते हुए इरशाद आगे कहता है कि उसके इतिहास को पढ़ना व पढ़ाना चाहिए।
सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले महमूद ग़ज़नवी की तारीफ़ पड़ी मौलाना पर भारी, पानीपत से गिरफ्तार
Published on
हाल ही में एक शख्स ने सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले महमूद ग़ज़नवी की तारीफ़ कर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। आपको बता दें कि इरशाद ने ग़ज़नवी को वीडियो में इस्लाम का नेक इंसान बताया। 
यह वीडियो वायरल होने के बाद इरशाद रशीद नामक शख्स को पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से हिरासत में ले लिया है। दरअसल इस वीडियो में इरशाद रशीद कहता है कि आज गजनवी को चोर-लुटेरा कहा जाता है। लेकिन वह इस्लाम का गौरव है। गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खड़े होकर मौलाना इरशाद रशीद ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया।
आपको बता दें कि सोमनाथ ट्रस्ट के प्रबंधक ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। इरशाद ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया, उसमें वह समुद्र किनारे खड़े होकर सोमनाथ मंदिर की ओर इशारा करते हुए कहता है कि यह वही मंदिर है, जिसपर महमूद गजनवी व मुहम्मद कासिम ने जीत हासिल की थी। 
कासिम ने अपनी सेना के साथ इसी सागर को पार कर भारत को जीत लिया था। यह वही समुद्र है जो पाकिस्तान को भारत से जोड़ता है। गजनवी को इस्लाम का नाम रोशन करने वाला तथा महान पुरुष बताते हुए इरशाद आगे कहता है कि उसके इतिहास को पढ़ना व पढ़ाना चाहिए।
इरशाद रशीद नामक यह शख्स कुटानी रोड पर मदरसे में पढ़ाता है। ताज्जुब की बात यह है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद से उससे जुड़े लोग खास हैरान नहीं हैं। उनका कहना है कि वाट्सएप और फेसबुक पर वह इस तरह की आपत्तिजनक बातें करते रहते थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com