लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ममता पर बरसे मोदी – TMC ने दलितों को भिखारी कहकर किया अपमान, दीदी गुंडों से डलवाती है छप्पा वोट

भाजपा की तरह से दिग्गज नेता चुनावी रैलियों और रोड शो के जरिये टीएमसी को बंगाल की सियासत से बाहर करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी भी बंगाल में तीन रैलियां कर रहे है।

पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के मतदान से पहले भाजपा और टीएमसी के प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। भाजपा की तरह से दिग्गज नेता चुनावी रैलियों और रोड शो के जरिये टीएमसी को बंगाल की सियासत से बाहर करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।  इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी भी बंगाल में तीन रैलियां कर रहे है। 
पीएम का ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा
वर्धमान के बाद पीएम मोदी ने नदिया जिले के कल्याणी में चुनावी रैली को सम्बोधित किया और टीएमसी के साथ साथ ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह मतदान असोल परिवर्तन के लिए है। असोल परिवर्तन यानी दीदी के कुशासन, सिंडिकेट और तोलाबाजों से मुक्ती। 
पीएम का दावा बीजेपी की बहुत बड़ी जीत
पीएम मोदी ने कहा , “बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है। ममता दीदी के शासनकाल पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड यह ही है। इस चोरी चकारी से जनता त्रस्त हो चुकी है। “
टीएमसी ने अनुसूचित जाति को भिखारी कहकर किया अपमान 
पीएम ने कहा, ” दीदी, आधे चुनावों ने ही TMC का पूरा साफ होना तय कर दिया है। दीदी के नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को गालियां देने लगे हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बीजेपी का समर्थन करते हैं। दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन  मोदी के लिए उनका स्नेह कम नहींं होगा। दीदी, आपके साथी बंगाल के अनुसूचित जाति को भिखारी कहकर अपमान कर सकते हैं।लेकिन हमारे लिए, भाजपा के लिए अनुसूचित जाति का मान सम्मान सर्वोपरि है। “
दीदी गुंडों से डलवाती है छप्पा वोट 
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को घेरते हुए पीएम ने कहा दीदी की साजिश है SC, ST और OBC को वोट नहीं डालने दिया जाए और गुंडों से छप्पा वोट डलवाना। खुलेआम कहा जा रहा है कि TMC के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के समर्थक छप्पा वोट डालेंगे। चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा वोट मास्टरप्लान का हिस्सा था। 
दीदी को पीएम का ओराकांडी जाना पसंद नहीं आया
अपने बांग्लादेश दौरे पर टीएमसी की बयानबाजी पर पीएम ने कहा, “कुछ दिन पहले मैं बांग्लादेश गया था। मुझे वहां मतुआ समुदाय के एक साथी मिले। जिन्होंने कहा कि मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जो ओराकांडी में हरिचंद ठाकुर का आशिर्वाद लेने पहुंचा। हैरानी की बात है कि दीदी को मेरा ओराकांडी जाना पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए। “
बीजेपी का कमिटमेंट 
पीएम ने कहा, ” मैं आज आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं। यहां भारत मां में आस्था रखने वाले सभी शरणार्थी साथियों को हर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।बीजेपी के लिए तो सभी शरणार्थियों, मतुआ और नामशूद्र साथियों को न्याय दिलाना एक तरह से भावनात्मक कमिटमेंट भी है।”
पीएम ने बताया TMC के लिए क्या है उन्नयन का मतलब
टीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी बोले , “मेरा और भाजपा का ये भी शौभाग्य है कि इस चुनाव में बंगाल की बहनें और बेटियां, भाजपा पर, मुझ जैसे छोटे-मोटे हर कार्यकर्ता पर स्नेह दिखा रही हैं। मैं आदरपूर्वक माताओं-बहनों को विशेष रूप से प्रणाम करता हूं। आज पूरा बंगाल समझ चुका है कि आर्थिक उन्नयन, निवेष, शिल्प दीदी और उनके दल की प्राथमिकता कभी रही ही नहीं है। TMC के लिए तो उन्नयन का मतलब है, अपने काडर का उन्नयन, गुंडो का उन्नयन।”
कल्याणी शहर का नहीं किया विकास 
कल्याणी के विकास पर बात करते हुए पीएम ने कहा , “दीदी ने कहा था कि कल्याणी को थीम सिटी बनाएंगे लेकिन उन्होंने करप्शन, तोलाबाज़ी और सिंडिकेट की अपनी टीम यहां लगा दी। उन्होंने पंचायतों और नगर निगमों को टीएमसी का दफ्तर बना दिया। दीदी की दुर्नीति के कारण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बीसी रॉय जैसे विजनरी नेताओं का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया। जिस कल्याणी को वो आधुनिक बंगाल का मॉडल बनाना चाहते थे, उसे दीदी की दुर्नीति ने वर्षों पीछे छोड़ दिया।”
ममता ने केंद्रीय योजना का लाभ नहीं पहुंचने दिया 
केंद्र की योजनाओं पर अमल न करने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खेला किया है। आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना था। दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।