हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकारी संकल्प के जरिए प्रस्ताव करेंगे कि 'प्रदेश में मानसून की वजह से भारी भूस्खलन, और कई बड़े हाईवे और सड़को के खराब होने, आपदा की वजह से आई ताबाही के कारण कई लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है, इस आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है, विद्युत परियोजना निजी सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, इसलिए यह सदन केंद्र सरकार से सिफारिश करता है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, अब देखना यहां होगा कि क्या कांग्रेस के इस मुद्दे पर भाजपा समर्थन देती है या नहीं। इसके बाद नियम- 130 के तहत झंडुता के विधायक जीत राम कटवाल प्रदेश में लो वोल्टेज की समस्या से निपटने और घरों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों को हटाने के बारे में नियम 130 के तहत प्रस्ताव लेकर आएंगे।