BREAKING NEWS

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस की दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता ◾कर्नाटक मंत्री के 'गाय वध' वाले बयान पर बढ़ा विवाद, गाय लेकर सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन◾अफगानी नागरिक ने फ्रांस में पूर्व पाक सेना प्रमुख बाजवा को दी गाली, देखें वीडियो ◾यूपी पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह के सहयोगी को भारी मात्रा में हथियारों, गोला-बारूद के साथ दबोचा ◾यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी में शामिल हुए जुल्फिकार हैदर राजा◾Bhagalpur Bridge Collapse: सुल्तानगंज-आगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला पंहुचा पटना हाईकोर्ट, स्वतंत्र जांच की मांग◾पाकिस्तान : इमरान का दावा PTI के सदस्यों को धमकी ◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: CBI ने शुरू की जांच, रेलवे को सिस्टम में छेड़छाड़ का संदेह◾बिहार के भागलपुर में पुल गिरने पर तेज प्रताप ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार ◾नहीं सुधर रहे... नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव करता दिखा समीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 2030 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़कर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी◾ओडिशा ट्रेन हादसे के चार दिन बाद बाहानगा रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं फिर से बहाल होना शुरू◾इमरान खान के समर्थकों ने जेनेवा में UN के बाहर पाकिस्तान विरोधी किया प्रदर्शन ◾विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- आज कई चुनौतियों का सामना कर रहे है विकासशील देश◾Ahmednagar: देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- 'औरंगजेब का नाम लेने वाले को कोई माफी नहीं दी जाएगी'◾AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- "दिल्ली की तिमारपुर झील को जल्दी ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा"◾उत्तर प्रदेश : CM योगी का गोरखपुर में जनता दर्शन, सभी समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा◾ओडिशा ट्रेन हादसे में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- CBI जांच मात्र सुर्खियों में रहने का प्रयास◾Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- 'रामभक्तों पर हेमंत सरकार कहर बरपा रही है'◾ खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾

BJP नेता किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस का समन, लिखित बयान के साथ पेश होने का निर्देश

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस समन जारी किया है। पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज एफआईआर के तहत समन जारी कर 15 दिन के भीतर लिखित बयान के साथ पेश होने अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है। सोमैया के विरुद्ध सांताक्रूज पुलिस थाने में गत वर्ष सितंबर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सोमैया ने बृहस्पतिवार को सम्मन की प्रति ट्विटर पर साझा की और कहा कि उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार और पुलिस ने उनके विरुद्ध एक और मामला दर्ज किया है क्योंकि वह सांताक्रूज में, मंत्री छगन भुजबल की “बेनामी” संपत्ति का दौरा करने गए थे। सांताक्रूज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि सोमैया को उनके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के संबंध में समन भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि सोमैया पिछले साल सांताक्रूज (पश्चिम) के हसनाबाद लेन में भुजबल के बंगले पर गए थे जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।

महाराष्ट्र में मंडरा रहा कोरोना का खतरा? ओमीक्रॉन मामलों में आया उछाल, 44 दिनों बाद शून्य मौतें हुई दर्ज

सोमैया ने बुधवार को आरोप लगाया था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में जानबूझकर, रायगढ़ के कोरलाई गांव में “19 बंगले” के विवाद का मुद्दा उठाया था, क्योंकि उनके मन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के विरुद्ध दुर्भावना है। बीजेपी नेता ने दावा किया था कि यह विदित तथ्य है कि उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने “19 बंगला” विवाद के संबंध में रायगढ़ जिले की कोरलाई ग्राम पंचायत से लिखित रूप में माफी मांगी थी। 

सोमैया ने बृहस्पतिवार को, 23 मई 2019 को लिखा एक पत्र ट्वीट किया जिसमें दावा किया गया था कि रश्मि ठाकरे ने रायगढ़ में अपने नाम से कुछ घरों को स्थानांतरित करने के लिए एक लिखित अर्जी दी थी। पूर्व सांसद ने दावा किया कि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ कि “रश्मि ठाकरे और मनीषा रविंद्र वाइकर ने जनवरी और मई 2019 में, 787 से 805 नंबर वाले घरों को उनके नाम से स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हुए कोरलाई ग्राम सरपंच हेमंत शांताराम पाटिल को पत्र लिखा।” 

महाराष्ट्र : ED ने दर्ज किया छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी का बयान, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

सोमैया ने दावा किया कि आरटीआई में यह भी सामने आया कि “ठाकरे और वाइकर ने 30 अप्रैल 2014 को अन्वय मधुकर नाइक से भूमि खरीदी थी।” मनीषा वाइकर शिवसेना विधायक रविंद्र वाइकर की पत्नी हैं। इस मामले पर रश्मि ठाकरे की ओर से कोई बयान नहीं आया है। रायगढ़ जिले के अलीबाग में मई 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उसकी मां कुमुद नाइक का शव उनके बंगले पर मिला था। 

पुलिस के अनुसार अन्वय नाइक ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। मंगलवार को संजय राउत ने सोमैया पर निजी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नेता के बेटे नील सोमैया का, पीएमसी धोखाधड़ी मामले में आरोपी राकेश वाधवन से संबंध है। किरीट सोमैया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।