शिकायतकर्ता के मुताबिक इनमें से एक मार्शल अजित सिंह, 21 अप्रैल को उसके पास आया था और उस पर यह आरोप लगाते हुए एक लाख रुपये मांगे थे कि कारखाने में कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कारखाने के मालिक ने उसे 20,000 रुपये दिए। हालांकि, शुक्रवार को चार अन्य फिर से उसके पास आए और यही आरोप लगाते हुए पैसे मांगे।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद कारखाने के मालिक ने एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 384 (वसूली) के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया कि मुख्य आरोपी अजित सिंह इस मामले में वांछित है।