लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

राजा की हिंदुओं पर टिप्पणी के कारण नीलगिरी बंद, बिरला से भाजपा ने की शिकायत

विवादित द्रमुक नेता ए राजा की हिंदुओं पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने बिरला से शिकायत करके अपना रोष जताया है। दरअसल ए राजा द्रमुक के वरिष्ठ नेता है।

विवादित द्रमुक नेता ए राजा की हिंदुओं पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने बिरला से शिकायत करके अपना रोष जताया है।  दरअसल ए राजा द्रमुक के वरिष्ठ नेता है।  जो अक्सर विवाद की सियासत का हिस्सा बने रहते हैं।उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ कथित रूप से नफरत फैलाने वाला भाषण देने को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता ए राजा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है और वह चाहते हैं कि द्रमुक सांसद के भविष्य में चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी जाए।
राजा की टिप्पणी पर उनके ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध, नीलगिरी में  दुकाने बंद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर राजा की हालिया टिप्पणी के विरोध में नीलगिरि में दुकानें बंद रहीं। नीलगिरि राजा का संसदीय क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लगभग सभी दुकानें और होटल एवं बेकरी जैसे वाणित्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे।भाजपा की राज्य इकाई की आईटी एवं सोशल मीडिया शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने राजा के ‘‘अनैतिक’’ कृत्य के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की।
बिरला से कुमार ने की मांग राजा के चुनाव लड़ने लगाए जाए रोक
कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण के अनैतिक कृत्य के लिए लोकसभा कार्य संचालन के नियम 233 ए (चार) के तहत लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ए. राजा के भविष्य में कोई भी चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए।’’ उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से की गई शिकायत को अपलोड भी किया।
भारी विरोध तमिलनाडु के कई हिस्सों में वाणिज्यक प्रतिष्ठान बंद
Tamil Nadu Lockdown Extended: तमिलनाडु में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कई जिलों  में दी गई सख्ती में ढील
राजा के कथित भाषण के विरोध में बंद के आह्वान पर नीलगिरि के उदगमंडलम, कुन्नूर, कोठागिरि और गुडालुर में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक आशीष रावत ने कहा कि केवल कुछ दुकानें बंद रहीं और दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाली पड़ी सड़के, रौनक गायब
निजी मिनी बस भी सड़कों से नदारद नजर आईं। इन शहरों में बस अड्डों एवं बाजार जैसे स्थानों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच, कोयंबटूर जिले के अन्नूर में कुछ दुकानें, बेकरी, होटल और भोजनालय बंद रहे और भाजपा के 17 पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अलावा द्रमुक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद नहीं करने की अपील की। द्रमुक के उप महासचिव राजा ने हाल में शूद्रों को लेकर कथित टिप्पणी की थी जिससे विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने उन पर दूसरों को खुश करने के लिए एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।
क्या बोले थे राजा 
राजा ने कहा था कि मनुस्मृति में शूद्रों का अपमान किया गया है और उन्हें समानता, शिक्षा, रोजगार और मंदिरों में प्रवेश देने से इनकार किया गया है।उन्होंने द्रमुक की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘आप जब तक हिंदू हैं, शूद्र हैं। आप जब तक शूद्र हैं, तब तक वेश्या की संतान हैं। आप जब तक हिंदू हैं तब तक पंचमन (दलित) रहेंगे। जब तक आप हिंदू हैं, तब तक अछूत हैं।’’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।