लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

महाराष्ट्र में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लगाने का कोई निर्णय नहीं, ठाकरे ने अफवाहों को किया खारिज

ठाकरे ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ टीवी समाचार चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉकडाउन फिर से लगाये जाने और दुकानें फिर से बंद करने की बात कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं किया है।’’

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील वापस लेने की योजना बनाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ठाकरे ने कहा कि मीडिया की कुछ खबरें लोगों के मन में भ्रम उत्पन्न कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन की पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील दे रही है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ टीवी समाचार चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉकडाउन फिर से लगाये जाने और दुकानें फिर से बंद करने की बात कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबरों से लोगों के मन में भ्रम उत्पन्न होता है और इनका प्रसारण सत्यापन के बिना नहीं किया जाना चाहिए। ऐसी पोस्ट को फारवर्ड करने और ऐसी खबरों के प्रसारण से भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और अफवाह फैलती है, जो कि एक अपराध है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन पाबंदियों में चरणों में ढील दे रहे हैं। हालांकि पाबंदियां हटाने का यह मतलब नहीं कि बिना वजह के भीड़ एकत्रित हो और एकदूसरे से दूरी बनाये रखने और स्वच्छता के नियम का उल्लंघन किया जाए।’’
केंद्र द्वारा ‘‘अनलॉक 1’’ के तहत महत्वपूर्ण छूट की घोषणा करने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया था, लेकिन ‘‘मिशन स्टार्ट अगेन’’ के तहत कई छूट की घोषणा की थी और चरणबद्ध तरीके से गतिविधियां और कामकाज शुरू करने की घोषणा की थी। राज्य में मॉल को छोड़कर गैर निषिद्ध क्षेत्रों में सभी बाजार और दुकानों को पांच जून से सम विषम आधार पर फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके तहत यह भी इजाजत दी गई थी कि आठ जून से आवश्यकता अनुसार निजी कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फेस-मास्क पहनना, एकदूसरे से दूरी बनाए रखना, नियमित रूप से हाथ धोना हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे और हमारे प्रियजनों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। आत्म-अनुशासन होना चाहिए।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने लॉकडाउन के बारे में अटकलों के बारे में स्पष्टीकरण के लिए ट्विटर का सहारा लिया।उसने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लॉकडाउन को फिर से लागू नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने लोगों से भीड़ से बचने की अपील की है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने और देखभाल के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।’’

कोविड-19 के मद्देनजर हॉस्पिटल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए : बैजल

ठाकरे ने इस सप्ताह की शुरुआत में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दिये जाने के बाद लोगों के एक जगह जुटने पर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 का खतरा अभी भी कायम है और आर्थिक गतिविधि सुनिश्चित करने के लिए लॉकडाउन में ढील दी गई है। उन्होंने कहा था, ‘‘यदि स्थिति जारी रहती है, तो लॉकडाउन लागू करना जरूरी हो जाएगा।’’ उन्होंने हालांकि विश्वास व्यक्त किया था कि लोग सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के कुल 97,648 मामले सामने आये हैं और 3,590 मौतें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।