BREAKING NEWS

राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- ओडिशा में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनने की क्षमता◾

अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में आम जन से अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में एस0डी0एम0  पूरण सिंह राणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में हरकीपैड़ी के व्यापारियों के साथ अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक की।  बैठक में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व व्यापारियों ने पुरोहित लॉज से गुरु के लंगर तक नाले के ऊपर जो अतिक्रमण है, उसे दो दिन में स्वयं हटाने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आज रोड़ीबेलवाला से भी अतिक्रमण हटाया गया, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रोड़ीबेलवाला से जो भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां पर तार बाड़ करना सुनिश्चित करें ताकि दोबारा वहां अतिक्रमण न होने पाये। 

बैठक में हरकीपैड़ी पुलिस चौकी से मोतीबाजार की ओर जाने वाले रास्ते तथा मंशादेवी मार्ग के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने मा0 उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुये कहा कि-’’मा० उच्चतम न्यायालय के विशेष अनुमति याचिका (सिविल) 8519/2006 भारत संघ बनाम गुजरात राज्य व अन्य में पारित निर्णय निर्देश दिये व मा० न्यायालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड की रिट याचिका 47/ 2013 मनमोहन सिंह लखेडा व उत्तराखण्ड शासन व अन्य तथा उत्तराखण्ड शासन गृह विभाग के शासनादेश सं0- 918 / गग-3-2016/ (53)/2009 दिनांक 17 मई 2016 द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में लोक मार्ग व अनाधिकृत धार्मिक संरचनाओं, जिनसे अवरोध तथा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।’’ 

बैठक में अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में आम जन से अपील की है कि वे जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, स्वयं हटाना सुनिश्चित करें।  यहां यह भी उल्लेखनीय है जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है । उन्होंने कहा है कि वे अतिक्रमण हटाने के लिये कृत संकल्प है तथा अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई भविष्य में भी चलती रहेगी।  इस अवसर पर ईई लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित हैरकी पैडी के व्यापारीगण उपस्थित थे।