BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

PM मोदी ने राज्य की परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी का दिया है आश्वासन -शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास प्रस्तावों को केंद्र से तेजी से मंजूरी देने और राज्य को समय पर धन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए ‘‘मिशन 48’’ का लक्ष्य रखा है और उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि तालाब (जलयुक्त शिवर) के निर्माण और शिकायत निवारण पोर्टल ‘आपले सरकार’ जैसी परियोजनाएं में तेजी लाई जाएगी, जिसकी रफ्तार पूर्ववर्ती सरकार के दौरान धीमी हो गई थी।

शिंदे ने कहा कि निगम सेवाओं का एकल खिड़की सेवा वितरण मंच ‘आपले सरकार’ (हमारी सरकार) पोर्टल 15 अगस्त को चालू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्तमान में राज्य के 404 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को इस पोर्टल पर चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा और भविष्य में बनने वाले नए यूएलबी भी इससे जुड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने स्वच्छता में सुधार से लेकर झीलों के पुनरुद्धार तक की परियोजनाओं से संबंधित 18,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव केंद्र को भेजे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अब सब कुछ मिलेगा, चाहे वह जीएसटी बकाया हो या केंद्र से मिलने वाला धन।’’ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें राज्य से आने वाले प्रस्तावों को तेजी से मंजूरी देने का आश्वासन दिया है।

महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही भाजपा के 'मिशन 48' के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि यह मिशन अब सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन का है। उन्होंने कहा, ‘‘अब राज्य में शिवसेना-भाजपा की सरकार है, तो यह लोगों के कल्याण के लिए नए जोश के साथ काम करेगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसके बारे में बात की है।’’