लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

इंदिरा हृदयेश के निधन पर पीएम मोदी, तीरथ समेत कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने जताया शोक

इंदिरा हृदयेश के निधन पर पीएम मोदी, तीरथ, योगी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने गहरा शोक जताया है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया। 80 वर्षीय हृदयेश ने दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह शनिवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी के राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि इंदिरा दिल्ली में एक बैठक में भाग लेने आई हुई थीं, लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उत्तराखंड सदन में आज उनकी मौत हो गई। 
इंदिरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘ डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी ने विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने एक प्रभावशाली विधायक के रूप में पहचान बनाई। साथ ही उन्हें प्रशासन का भी काफी अनुभव था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों तथा समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’ 
1623577613 screenshot 2
मुख्यमंत्री तीरथ ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया गहरा शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ इंदिरा हृदयेश ने चार दशक से आधी समय से उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी भूमिका निभायी और महत्वपूर्ण पदों पर काम कर जनता की सेवा की। उन्होंने कहा कि वह एक कुशल प्रशासक, सशक्त राजनीतिज्ञ और संसदीय मामलों की गहरी जानकार थीं।
1623577701 screenshot 3
रावत ने कहा, इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।’
1623577714 screenshot 4
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ‘सुश्री इंदिरा हृदयेश जी के निधन से गहरा आघात लगा। मुझे तीन दशकों से उनके संपर्क व सानिध्य का मौक़ मिला। उनका सरल स्वभाव, पार्टी के लिए निष्ठा, लोगों के प्रति सेवा भाव बेजोड़ था। कांग्रेस व उत्तराखंड ने एक अनमोल जनसेवक खो दिया, जो कमी-कभी पूरी नही होगी। मेरी श्रद्धांजलि।’ 
1623577435 screenshot 1
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भी हृदयेश को उत्तराखंड की लौह महिला बताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा ‘उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का निधन। उत्तराखंड की लौह महिला का निधन। वे सदैव हमारी स्मृतियों में बनी रहेंगी। उनका हौसला शेरनी से भी भी ऊंचा था। विनम, श्रद्धांजलि।’ 
कांग्रेस विचार विभाग की प्रमुख जया शुक्ला ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ क्षति है। उन्होंने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने आज एक सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर पैन्यूली ने हृदयेश को राज्य की जनता की आवाज बताया और कहा कि उनके निधन से प्रदेश के लोगों ने विधानसभा में मजबूती से उनका पक्ष रखने वाली सशक्त आवाज को खो दिया है।
उत्तर प्रदेश योगी शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 
इंदिरा हृदयेश के निधन से अखिलेश-मायावती दुखी
 समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। यादव ने ट्वीट किया,‘‘उत्तराखंड की वरिष्ठ नेता एवं सदन में नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश जी का निधन, अत्यंत दुखद। इंदिरा हृदयेश जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। भावभीनी श्रद्धांजलि।’’ 
1623577805 screenshot 5
सुश्री मायावती ने कहा, ‘‘यूपी और फिर उत्तराखंड की राजनीति में लम्बे समय तक अति-सक्रिय व अहम् भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आज निधन की खबर अति-दु:खद। उनके परिवार व समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।