रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित झीरम घाटी हत्याकांड पर न्यायिक आयोग में गवाही के दौरान ही फिर सियासी विवाद गहरा गया है। इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किए हैं। वहीं नए सिरे से नार्को टेस्ट पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होने लगा है।
पूर्व सीएम ने इस मामले में मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट को लेकर मांग उठाई है। इसके बाद सीएम ने भी जवाब देते हुए कह दिया कि इंदिरा बैंक के नार्को टेस्ट में उन्हें भरोसा है या नहीं। दरअसल, पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इंदिरा बैंक घोटाले में भाजपा के मंत्री आरोपों के घेरे में थे।
इस मामले में मंत्रियों को बड़ी रकम पहुंचाने के आरोप भी बैंक मैनेजर ने लगाए थे। अब कांग्रेस ने भी सीएम के बयान के समर्थन में भाजपा से सवाल किया कि क्या वे नार्को टेस्ट पर भरोसा करते हैं। अगर ऐसा है तो इंदिरा बैंक की सीडी पर भी उन्हें कुछ बोलना चाहिए। कांग्रेस ने दांव चलते हुए कहा कि उन्हें नार्को टेस्ट की मांग खुद भाजपा के नेताओं के लिए स्वीकार है। झीरम मामले में तत्कालीन सीएम रमन सिंह समेत तत्कालीन पुलिस अफसरों से लेकर अन्य संदिग्ध लोगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।