BREAKING NEWS

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नागपुर को मेट्रो और वंदे भारत की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने आज महाराष्ट्र में नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके अलावा नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई। इस उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद अब पीएम मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 701 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे

पीएमओ के मुताबिक, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। आज भारत के सबसे लंबे हाईवे में से एक समृद्धि एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी किया जाएगा। नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 701 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के पहले चरण में 520 किलोमीटर का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इससे आस-पास के 14 दूसरे जिलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र समेत प्रदेश के करीब 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम के दौरे से पहले शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जवानों की मौजूदगी में पुलिस ने शनिवार को यात्रा मार्ग का जायजा लिया।

75,000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर बताया था, ‘महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। वह नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे।’

नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला

पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी दी है। वह अब नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत की है।

 नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ की आधारशिला

अधिकारियों ने बताया कि एम्स परिसर में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में 11 दिसंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ की आधारशिला भी रखेंगे और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये संस्थान स्वास्थ्य अनुसंधान में देश के प्रयासों को बढ़ाने में सहयोग करेंगे ताकि वंचित आबादी की सेवा की जा सके।