BREAKING NEWS

आज CM ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन◾ अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित, कामकाज पर नहीं हुई कोई चर्चा◾दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾

औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने का किया विरोध ,सपा नेता अबू आजमी को मिली धमकी

महाराष्ट्र सरकार की ओर से औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को फोन पर धमकी मिली है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी मंगलवार को नासिक जिले के निफाड़ से की। आरोपी की पहचान भाऊसाहेब सोनवणे के रूप में हुई है। भाऊसाहेब सोनवणे पर अबू आजमी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। अबू आजमी के निजी सहायक कमाल हुसैन ने यह फोन उठाया था।कमाल हुसैन की शिकायत के आधार पर कोलाबा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी ।

पुणे जिले के हवेली तालुका से बृहस्पतिवार को पकड़ा 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक तानाजी येवते नामक व्यक्ति को इस सिलसिले में पुणे जिले के हवेली तालुका से बृहस्पतिवार को पकड़ा गया ।पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों ही आरोपी अबू आजमी द्वारा औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने का विरोध किए जाने को लेकर गुस्से में थे। दोनों को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।’’

 ऐसे कदम संविधान के लिए चुनौती हैं

दरअसल, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम क्रमश: संभाजीनगर और धाराशिव करने पर आपत्ति जताते हुए रविवार को विधानसभा में कहा था कि ऐसे कदम संविधान के लिए चुनौती हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में राहुल नार्वेकर के चुनाव के बाद एक बधाई प्रस्ताव के दौरान आजमी ने कहा था, ‘‘आपको सिर्फ बहुमत के बजाय संविधान पर ध्यान देना चाहिए। क्या कोई इस बात की गारंटी दे सकता है कि शहर का नाम बदलने से उसकी सारी समस्याएं सुलझ जाएंगी? यदि केवल नाम बदलने से विकास हो रहा है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सरकार केवल मुस्लिम नाम बदलकर क्या संदेश दे रही है?’’अबू आजमी मुंबई के मनखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।