BJP संस्कृति, इतिहास और भाईचारे पर कर रही है हमला, हम नफरत मिटाएंगे और शांति लाएंगे : राहुल गांधी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

BJP संस्कृति, इतिहास और भाईचारे पर कर रही है हमला, हम नफरत मिटाएंगे और शांति लाएंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मरीयानी में एक रैली में कहा कि भाजपा संस्कृति, भाषा, इतिहास और असम के भाईचारे पर हमला कर रही है, हम नफरत को मिटाएंगे और शांति लाएंगे।

आगामी चुनाव के मद्देनजर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को असम में जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मरीयानी में एक रैली में कहा कि भाजपा संस्कृति, भाषा, इतिहास और असम के भाईचारे पर हमला कर रही है, हम नफरत को मिटाएंगे और शांति लाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के केवल 2-3 संपन्न उद्योगपतियों के लिए ही काम करते हैं, वह जनता की जेब से धन खींच कर उन्हें दे देते हैं।
भाजपा अगल-अलग स्थानों पर अगल-अलग वादे करती है
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अगल-अलग स्थानों पर अगल-अलग वादे करती है। मैं कभी झूठ नहीं बोलता, देखिए चुनाव के पहले मैंने अन्य राज्यों में क्या वादे किए थे और उन्हें कैसे पूरा किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ साल पहले रात 8 बजे नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की। 500 और 1000 रुपये के नोट रद्द किये। आपसे कहा गया था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं, वो सीधे तरीके से नहीं बताते
उन्होंने कहा कि आपके घरों से, आपकी जेब से आपका पैसा लिया और हिंदुस्तान के 2-3 उद्योगपतियों को दिया। उसके बाद जीएसटी लागू की। उस समय भी कहा गया कि सबको फायदा होगा। एक टैक्स होगा, सरल टैक्स होगा। लेकिन बाद में पता लगा कि 5 अलग-अलग टैक्स स्लैब हैं, सबसे अधिक 28% टैक्स है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं, वो सीधे तरीके से नहीं बताते। उनको यहां आना था और कहना था कि मैं प्लाईवुड की इंडस्ट्री को नष्ट करना चाहता हूं। क्योंकि जीएसटी और नोटबंदी ने यही किया।
नोटबंदी, जीएसटी से कालेधन को कुछ नहीं हुआ
राहुल ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से कालेधन को कुछ नहीं हुआ। लेकिन जो प्लाईवुड इंडस्ट्री है, वो बंद हो गई। देश में ऐसी ही हजारों इंडस्ट्रियां एक के बाद एक बंद हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में बोला कि सरकार ‘हम दो, हमारे दो’ की है। इस सरकार में सिर्फ 4 लोगों का फायदा होता है। छोटे बिजनेस वाले, मिडिल साइज बिजनेस वाले, किसान, मजदूर इनके लिए यह सरकार कुछ नहीं करती।
फायदा सिर्फ उन्हीं 2-3 उद्योगपतियों का हुआ
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि गैस के दाम कम करेंगे। यूपीए के समय 400 और एनडीए के समय 900; नरेंद्र मोदी आपसे आकर कहते हैं कि मैंने गैस का दाम कम कर दिया, हर घर में गैस पहुंचा दी। लेकिन इससे फायदा सिर्फ उन्हीं 2-3 उद्योगपतियों का हुआ। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपकी जेब से पैसा निकला और सीधा उनकी जेब में गया। उनका टैक्स माफ होता है, उनके लोन माफ होते हैं; लेकिन आपका कुछ नहीं होगा, यह सच्चाई है। 
चुनाव में हमने आपको 5 गारंटी दी हैं।
– CAA को हम लागू नहीं होने देंगे
– चाय बागान मजदूरों को ₹365 प्रति दिन मिलेगा
– हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
– महिलाओं को ₹2000 प्रति माह
– असम के युवाओं को 5 लाख रोजगार
असम में बहुत सारे सरकारी पद खाली हैं, हम उन पदों को भर कर रोजगार देंगे
राहुल ने कहा कि असम में बहुत सारे सरकारी पद खाली हैं, हम उन पदों को भर कर रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि हम छोटे और मिडिल साइज बिजनेस की मदद करेंगे, उन इंडस्ट्रीज की मदद करेंगे  जिससे रोजगार सृजन होगा। हम असम के लाखों युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश आपका प्रदेश है, इसको नागपुर से नहीं चलाया जा सकता। ये लोग पूरा का पूरा असम दूसरों के हवाले कर रहे हैं। आपका यहां एयरपोर्ट था, एयरपोर्ट अडाणी को पकड़ा दिया हैं।
लक्ष्य हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की है
उन्होंने कहा कि जो आपका है, यह आपसे छीनकर उन्हीं 3-4 उद्योगपतियों को देते हैं। चाहे एयरपोर्ट्स हों, टी गार्डन हों; जो भी आपका है, उसका पैसा ये आपसे छीन कर ले जाते हैं। असम के तिनसुकिया में आईओसी रिफाइनरी में कर्मचारियों के साथ बातचीत करते कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में रोज़गार छोटे बिजनेस, कंपनी और किसान देते हैं और इन सब पर मोदी जी ने आक्रमण किया है, पहले नोटबंदी की उसके बाद GST, इन सबका लक्ष्य हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की है।
निजीकरण की अपनी जगह है लेकिन जहां पर पब्लिक सेक्टर इफेक्टिव काम कर रहा है
कांग्रेस नेता ने कहा कि निजीकरण की अपनी जगह है लेकिन जहां पर पब्लिक सेक्टर इफेक्टिव काम कर रहा है, समाज के लिए रोल प्ले का काम कर रहा है उसे निजीकरण करने की क्या जरूरत है। आप कॉम्पिटिशन लाना चाहते हैं तो लाई लेकिन जो मजबूत पब्लिक सेक्टर कंपनी है उसे क्यों डिस्टर्ब कर रहे। उन्होंने कहा कि इसका एक ही लक्ष्य है कि जो फायदा पब्लिक सेक्टर जनता को दे रही वो ये अपने लोग 2-3 लोगों को देना चाहते है।

ममता ने BJP को बताया सबसे बड़ी लुटेरी पार्टी, कहा- PM ने अर्थव्यवस्था को कर दिया है बर्बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।