राहुल गांधी ने रेल के सामान्य कोच में किया सफर , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी साथ में

राहुल गांधी ने रेल के सामान्य कोच में किया सफर , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी साथ में
Published on

छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिलासपुर में आवास न्याय योजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बिलासपुर से रायपुर तक की ट्रेन से यात्रा की।उन्होंने यात्रा स्लीपर क्लास के डिब्बे में की और इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी सीधे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हो गए।

भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा दीपक बैज और अन्य नेता भी

उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा दीपक बैज और अन्य नेता भी थे। यात्रा कर रहे छात्र-छात्राओं से लेकर अन्य लोगों से राहुल गांधी ने बातचीत की, इसके अलावा इस दौरान वे आम यात्रियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाते रहे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर राहुल गांधी ने सामान्य यात्रियों की तरह सफर तो किया ही साथ ही आम लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।

लंबे अरसे से कई यात्री गाड़िया रद्द

यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि छत्तीसगढ़ में लंबे अरसे से कई यात्री गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं, साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं को उठाते रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com