लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ग्वालियर चंबल संभाग में रेलवे के विस्तार को लेकर सिंधिया की कई मांगे रेल मंत्री ने पूरी की..

भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करके ग्वालियर -चंबल अंचल की रेल से संबंधित लंबित विविध मुददों पर विस्तृत चर्चा की और उनके त्वरित समाधान का अनुरोध किया।

भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करके ग्वालियर -चंबल अंचल की रेल से संबंधित लंबित विविध मुददों पर विस्तृत चर्चा की और उनके त्वरित समाधान का अनुरोध किया। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने मंत्री श्री सिंधिया को आश्वश्त किया है कि उनके द्वारा रखी गई सभी मांगों का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। 
1629994385 01
श्री सिंधिया ने रेल मंत्री से मांग की 250 करोड़ की लागत से इंडियन रेलवे स्टेशन  डब्लपमेंट कारपोरेशन  द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन  के विकास व विस्तार के लिए 23 जून 2021 को प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है, इसकी स्वीकृति प्रदान की जाकर कार्य प्रारंभ किया जाए। रेल मंत्री अक्टूबर माह तक टेंडर आमंत्रित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
श्री सिंधिया ने दिल्ली एवं ग्वालियर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किए जाने का अनुरोध किया। इस पर रेलमंत्री जी ने सहमति प्रदान कर दी है यह ट्रेन अन्य वन्दे भारत ट्रेनों के साथ अक्टूबर के मध्य शुरू हो जायेगी। श्री सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण ग्वालियर- श्योपुर  रेलखंड जिसका गेज परिवर्तन किया जा रहा है, के लिए प्रर्याप्त बजट की स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि कार्य तेजी से संचालित होकर शीघ्र पूर्ण हो सके। श्री वैष्णव ने सिंधिया की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि बजट में बढ़ोतरी के साथ साथ इसको शीघ्र कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
श्री सिंधिया ने ग्वालियर-गुना मक्सी रेलखंड जिसकी लंबाई 400 किमी है, जिसके ट्रेक के दोहरीकरण के सर्वे का प्रस्ताव 2012-13 में स्वीकृत हुआ एवं जिसकी रिपोर्ट 2017 में रेल विभाग को मिल चुकी है एवं दोहरीकरण की स्वीकृति के लिए लंबित है, इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए, उक्त कार्य के लिए कुल 2,822 करोड़ के बजट की आवश्यकता है। सिंधिया की इस मांग पर भी रेलमंत्री ने इस प्रस्ताव का परीक्षण कराने व अभी पहले वर्तमान सिंगल ट्रैक पर सिग्नलिंग कार्य करना प्रस्तावित किया है,जिससे अभी चल रही ट्रेनों की ३०-४० प्रतिशत तक गति बढ़ाई जा सके।
श्री सिंधिया ने रेल मंत्री से कहा कि गुना- विजयपुर रेलखंड पर गुना- बमौरी मार्ग पर महूगढ़ा रेलवे स्टेशन  के पास रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति अत्यंत आवश्यक  है। उक्त मार्ग पर अधिकांश  समय जाम की स्थिति रहती है, क्योंकि उक्त रेलखंड पर गुना- बीना एवं गुना- मक्सी दोनों रेलखंड की ट्रेनें गुजरती हैं। सिंधिया की इस मांग पर रेल मंत्री ने इस क्रॉसिंग पर शीघ्र सितम्बर / अक्टूबर  माह तक रेल्वे अंडरब्रिज का कार्य शुरू कराने के निर्देश दीये। श्री सिंधिया ने रेल मंत्री से कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन  पर उक्त चार ट्रेनों  का ठहराव अत्यंत आवश्यक है, जिसकी स्वीकृति प्रदान किया जाना जरूरी है।
लोकमान्य तिलक ट्रमिनल- हरिद्धार सुपर फास्ट 02171-02172, हजरत निजामुददीन यशवंतपुर  सुपर फास्ट एक्सप्रेस 02630-02629, हजरत निजामुददीन तिरुपति एक्सप्रेस 02782-0278, हजरत निजामुददीन- सिंगरौली एक्सप्रेस सुपरफास्ट 22168-22167 इस पर रेल मंत्री ने कहा कि चूँकि। ग्वालियर स्टेशन पर पूर्व से ही क्षमता  से अधिक ट्रेन रूक रहीं हैं फिर भी हजरत निजामुददीन — तिरूपति एक्सप्रेस 02782-02781  रोकने के निर्देश दिए, जिससे ग्वालियर के लोगों को तिरुपति बालाजी जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल सके। सिंधिया ने यह भी कहा कि गुना  जिले के म्याना रेलवे स्टेशन  पर ग्वालियर- इंदौर इंटरसिटी ट्रेन 1125-11126 का ठहराव किया जाए। इस मांग पर रेलमंत्री ने इसके ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी।
श्री सिंधिया ने रेल मंत्री से कहा कि अशोकनगर जिले के पिपरई रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस एवं जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। रेलमंत्री महोदय ने साबरमती ट्रेन के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी। शिवपुरी  जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन  से संबंधित उक्त मांगे पूर्ण की जाएं। भिंड- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ग्वालियर- इंदौर एक्सप्रेस, ग्वालियर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर किया जाए। कोविड कॉल के पूर्व इन ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन  पर था।  रेलमंत्री  ने ग्वालियर-भोपाल ट्रेन के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी।
श्री सिंधिया की मांग ग्वालियर- दमोह एवं कोटा- इटावा ट्रेन का संचालन पुनः प्रारंभ किया जाए, उक्त ट्रेनें कोविड काल में बंद हो गईं थीं। शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए। श्री सिंधिया की एक और मांग इंदौर- देहरादून, झांसी- बांद्रा एक्सप्रेस एवं इंदौर- चंडीगढ़ का ठहराव बदरवास स्टेशन  पर किया जाए। रेलमंत्री ने इंदौर – चंडीगढ़ ट्रेन के  ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी है।पूर्व में स्वीकृत बदरवास स्टेशन  के विकास कार्यों को पुनः प्रारंभ किया जाए। इस पर भी रेलमंत्री ने प्लैट्फ़ॉर्म की लम्बाई व ऊँचाई बढ़ाने का निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
श्री सिंधिया ने विश्वास  व्यक्त किया है कि उक्त योजनाओं के पूर्ण होने से ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी। रेल आर्थिक विकास के पहिए को संचालित करने के लिए एक महत्वपूर्ण धुरी है। एक तरफ हम जहां हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत  हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क एवं रेल से संबंधित सेवाओं के विस्तार एवं विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समग्र विकास हो, यही हमारा ध्येय है।a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।