राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी के बीच घसीटे जाने पर बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की मनोरंजक अदाकारा राखी सावंत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राखी ने अपने ही अंदाज में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा को सख्त चेतावनी दी है। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राघव चड्ढा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए राखी सावंत कहा कि "राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तुम्हारा चड्डा उतार दूंगी।"
Hello @raghav_chadha here is Rakhi Sawant’s message for you 😹😹 pic.twitter.com/SkZdHkc89H
राखी सावंत के पति ने लगाई AAP नेता की क्लास
राखी ने अपने पति रितेश के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘अपने राजनैतिक फायदे के लिए किसी की निजी जिंदगी मत खराब करो। अरविंद केजरीवाल कृपया अपने एमएलए को शिक्षित कीजिए क्योंकि अगर मैंने शिक्षित किया तो कहीं भी AAP नहीं दिखेगा।
सिद्धू भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया
राघव चड्ढा के बयान पर सिद्धू ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इंसान वानरों से विकसित हुआ है और आपको देखकर मुझे विश्वास है कि आप अब भी वानर से विकसित हो रहे हैं। आपने अभी भी अपनी सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को नोटिफाई करने के बारे में मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को ‘राजनीति की राखी सावंत’ बताया था। उन्होंने सिद्धू के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब की राजनीति की राखी सावंत, नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस कालाकमान से डांट पड़ी है। क्योंकि वह लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान दे रहे थे। ऐसे में अब वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं। कल तक इंतजार करिए, वह फिर कैप्टन के खिलाफ बयान देंगे।