भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने अगुस्ता हेलीकाप्टर,पनामा पेपर एवं चिटफंड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा हैं कि अगर वह एक भी आरोप साबित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
बघेल कोयला व शराब की अवैध कमाई के पाप से बच नहीं सकते
डा.सिंह ने आज बयान जारी कर एवं ट्वीट कर कल मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा यहां ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस की सभा में लगाए आरोपो का निराधार बताते हुए कहा कि जोर जोर से बोलकर उनके द्वारा हाल में आईटी के छापे से लोगो का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे है। ऐसा करने से वह कोयला,रेत एवं शराब की अवैध कमाई के पाप से बच नही सकते।भूपेश जी,जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2022
आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं,उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं,मैं डॉ रमन सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा।
लेकिन तैयार आप भी रहिए pic.twitter.com/t13IRvpAk4
बघेल जिसके खिलाफ ईडी की जांच के लिए पत्र लिख रहे थे वह आज उनके सबसे करीबी हैं
उन्होने कहा कि अगुस्ता मामले में श्री बघेल एवं सिंहदेव उच्चतम न्यायालय तक गए थे,जहां उऩकी याचिका खारिज हो गई थी। जिन दो अधिकारियों के खिलाफ ईडी जांच की मांग के लिए केन्द, सरकार को चिठ्ठी लिख रहे थे वह आज उनके सबसे करीबी है। उन्होने कहा कि चिटफंड मामले में उन पर तथा उनके बेटे पर साढ़ तीन वर्ष में 40 से ज्यादा एफआईआर हो चुके है।
सोनिया व राहुल गांधी कानून से ऊपर नही हैं - रमन सिंह पूर्व सीएम छत्तीसगढ़
डा.सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भी उनके द्वारा गलतबयानी की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी कानून से ऊपर नही है। उनसे क्यों पूछताछ नही हो सकती। उन्होने धमकी भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी आयकर की टीम आई थी,इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम आती है। भूपेश जी आप भी तैयार रहिए।