महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर अड़ी है। राज्य सरकार इस मुद्दे पर लगातार विचार विमर्श में लगी हुई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मांग पर अपनी पार्टी आरपीआई (ए) और बीजेपी का रुख पेश किया।
केंद्रीय मंत्री आठवले ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह दावा किया कि उनकी पार्टी आरपीआई (ए) और बीजेपी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मांग का समर्थन नहीं करती है। उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) (आरपीआई-ए) केंद्र में बीजेपी नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यदि वह (मनसे) लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना चाहती है तो वह कर सकती है, लेकिन हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग का विरोध करते हैं। यहं तक कि (शिवसेना संस्थापक) बाला साहब ठाकरे भी ऐसी मांग के विरुद्ध थे। मुझे लगता है कि धर्मों के बीच ऐसी खाई नहीं खोदी जानी चाहिए।’’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अजान के लिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने को कहा है और चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर उनकी पार्टी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएगी।
बंगाल में एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब........ भाजपा नेता का CM ममता पर तीखा हमला
रामदास आठवले ने कहा, ‘‘बीजेपी ने ऐसा कोई रुख नहीं अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ में यकीन करते हैं और बीजेपी द्वारा ऐसा कोई रुख अपनाए जाने की संभावना नहीं है। यह राज ठाकरे का एजेंडा है।’’