लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

झारखण्ड : 2019 में राँची देश का सबसे स्वच्छ शहर बने : रघुवर दास

रांची को अव्वल बनाना है. इस कार्य में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. राज्य सरकार सफाई कर्मियों के भावनाओं का कद्र कर रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छ झारखण्ड के निर्माण के लिए नीति और रणनीति बेहतर बनाने की आवश्यकता है. वर्ष 2019 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची शहर पूरे देश में अव्वल स्थान में रहे इस हेतु प्रतिबद्धता के साथ बेहतर रणनीति बनाते हुए कार्य करें. नगर निगम, सफाई मित्र एवं सामाजिक संगठन के लोग आपसी समन्वय स्थापित कर देश के बेहतरीन स्वच्छ शहरों में रांची को स्थापित करेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज नेहरू स्टेडियम धुर्वा में ”स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी सर्वाधिक गरीब और पिछड़े वर्ग के परिवार से होते हैं. इन सफाई कर्मियों को आर्थिक न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सफाई कर्मियों को अगले एक माह में अभियान चलाकर मजदूर कल्याण बोर्ड (झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड) के तहत पंजीकृत किया जाएगा. इसके लिए प्रथम बार ₹10 तथा पंजीकृत होने पर प्रत्येक वर्ष ₹100 की राशि देय होगा. पंजीकृत होने के फलस्वरुप झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा निबंधित श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 15 कार्यक्रम का लाभ प्राप्त होगा. इन योजनाओं में से मुख्यतः श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, समेकित आम आदमी बीमा योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु / दुर्घटना सहायता योजना, मेधावी पुत्र / पुत्री छात्रवृति योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, चिकित्सा सहायता योजना, मातृत्व सुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक पेंशन योजना, अनाथ पेंशन, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभ मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों जो कल्याण बोर्ड से पंजीकृत होते हैं उन्हें साइकिल खरीदने हेतु ₹3500 की सहायता राशि उनके बैंक खाते में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करने की घोषणा की. इस व्यवस्था के अंतर्गत लाभुक के द्वारा राशि प्राप्त होने के 3 महीने के अंदर सामग्री खरीद कर रसीद संबंधित श्रम कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सफाई कर्मियों को पात्रता के अनुरूप ट्रेड के औजार कीट खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से ₹2500 की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा भी की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक न्याय देकर ही सफाई कर्मियों को सशक्त बनाया जा सकता है. गरीब की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य इस संसार में और कुछ भी नहीं हो सकता है. सफाई कर्मी एवं असंगठित मजदूर वर्ग के लोग सम्मान की जिंदगी जिए यह सरकार का लक्ष्य है. समाज में गरीब आदमी के प्रति व्यवहार और आचरण को बदलने की आवश्यकता है. हम सभी गरीबों का सम्मान करेंगे तभी एक बेहतर झारखण्ड का निर्माण होगा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि की जाएगी. वर्तमान में अकुशल मजदूरों को 6612 रुपए प्रतिमाह मिलता है सभी सफाई कर्मी जो सफाई कर्मचारी आयोग या झारखंड कौशल विकास सोसायटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उन कर्मियों को अर्द्धकुशल मजदूरी जो कि ₹7053 प्रतिमाह है वह राशि दी जाएगी. अकुशल से अर्द्धकुशल मजदूर बनने पर सभी सफाई कर्मियों के लिए एक प्रोन्नति का रास्ता निकलेगा. साथ ही वेतन में भी बढ़ोतरी होगी.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि ऐसे सभी सफाई कर्मी जो अर्द्धकुशल हैं और कार्यरत हैं वे झारखंड कौशल विकास सोसाइटी के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, पलंबर इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल श्रेणी में अपनी नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे. इस हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि इन कार्यों हेतु उक्त पदों पर नगर निकाय अथवा उनके एजेंसी द्वारा सीधे पदों पर बहाली नहीं कर जो अर्द्धकुशल सफाई कर्मी हैं उनमें कौशल विकास सोसाइटी से प्रशिक्षित कर नियुक्त किए जाएं. इससे सफाई कर्मियों को अकुशल से अर्द्धकुशल तथा अर्द्धकुशल से कुशल श्रेणी में नियुक्ति मिल सकेगी. इसके अलावा प्रत्येक अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल कर्मी जो अपने कार्यों के अतिरिक्त कार्य करता है तो उसे अतिरिक्त मजदूरी देय होगा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अपने कामों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा. जिन जिन सफाई कर्मियों के रहने हेतु अपने मकान नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि सफाई कर्मियों के संगठन के प्रधान कार्यालय के लिए जयपाल सिंह स्टेडियम रांची स्थित वेंडर मार्केट में स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक जिले में भी एक कार्यालय का गठन होगा. नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं असंगठित मजदूरों के हित में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना राज्य के रांची, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, और पलामू जिलों में शुरू की जा रही है। जल्द ही पूरे राज्य में शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी मजदूर वर्गों के लोगों को ₹10 में शुद्ध और पेटभर भोजन उपलब्ध करायी जाएगी.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि सफाई कर्मियों एवं राज्य के असंगठित मजदूरों को कल्याण बोर्ड के दायरे में शामिल किया गया है. मजदूर कल्याण बोर्ड के दायरे में शामिल होने से सफाई कर्मियों और असंगठित मजदूरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मजदूर कल्याण बोर्ड में 200 करोड़ की राशि मजदूर के सर्वांगीण विकास हेतु खर्च किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों एवं मजदूर वर्गों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इस हेतु छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक 5000 से 50000 वार्षिक तक छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 3 शहरों में हमारे शहर आएंगे तो सफाई कर्मियों को 1 महीने का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ रांची के निर्माण हेतु जल्द ही रांची नगर निगम के नगर आयुक्त सहित सुपरवाइजर को वॉकी टाकी की सुविधा दी जाएगी. वॉकी टाकी की सुविधा मिलने से नगर निगम के कर्मी सफाई कर्मियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य कर सकेंगे. शहर में कहीं भी कचरा इकट्ठा ना हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां संसाधनों की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इंदौर साफ सफाई के प्रति इतना अच्छा कार्य कर सकता है तो रांची क्यों नहीं कर सकता है? जरूरत है कि सरकार, सिविल सोसाइटी एवं सफाई कर्मी आपसी तालमेल बिठा कर कार्य करें.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में सफाई के क्षेत्र में रांची ने अच्छा कार्य किया है. रांची राज्य की राजधानी है. रांची को पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में विकसित करना है. पिछले दिनों देश के विभिन्न राज्यों एवं देशों से पहुंचे राजनेता, अभिनेता-निर्देशक एवं अन्य लोगों ने रांची की तारीफ की है. पिछले 60 वर्षों से गरीब, शोषित, पीड़ित परिवारों के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया था. वर्ष 2014 में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सरकार गठन होने के बाद गरीबों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने कई कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में लागू किया है. प्रधानमंत्री का मानना है कि गरीब मजदूर तबके के लोग भी हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है. इन्हें भी सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने का हक है. राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री सीधे तौर पर सफाई कर्मियों से बैठक आयोजित की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों के भी कुछ भावनाएं होती हैं, कुछ सपने भी होते हैं. गरीबों के सपने को पूरा करने हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार मनोयोग बनाकर कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छ झारखण्ड अभियान में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. सफाई कर्मियों के योगदान के बदौलत ही हम स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों से अपील की कि वे कल से ही अपने-अपने वादों में आम जनता को जोड़कर स्वच्छता मिशन को मूर्त रूप देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सभी नगर निगम एवं नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आपस में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. जो वार्ड स्वच्छता में प्रथम होंगे उन्हें नगर निगम/ नगरपरिषद / नगर पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है कि वर्ष 2019 में रांची देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बने.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 वर्षों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा नहीं किया जा सका है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने हेतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. अब वह समय आ गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत उनके चरणों में समर्पित करें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम एवं सफाई कर्मी आपसी समन्वय बनाकर काम करें. स्वच्छ रांची के सपने को साकार करने हेतु अगर और सफाई कर्मी बढ़ाने की आवश्यकता हो तो बढ़ाएं. ट्रैक्टर एवं अन्य संसाधनों को भी बढ़ाए पैसे सरकार देगी. रांची नगर निगम एक ऐसी व्यवस्था बनाएं कि पूरे शहर में कहीं भी पूरा हो तो उसे तुरंत साफ किया जा सके. नगर निगम के कर्मी एवं सफाई मित्र के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए जल्द ही वॉकी-टॉकी सुविधा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में पिछले 4 वर्षों में शहर में स्वच्छता के ग्राफ में सुधार आई है. स्वच्छता के ग्राफ को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप वन में ले जाना है. देशभर के स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची को अव्वल बनाना है. इस कार्य में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. राज्य सरकार सफाई कर्मियों के भावनाओं का कद्र कर रही है. उन्हें उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. नगर विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इंदौर शहर में सुपरवाइजर हमेशा मुस्तैद रहते हैं. रांची में भी सुपरवाइजर मुस्तैद रहेंगे तो कूड़े कचरे का अंबार नहीं दिखेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों को पुरस्कृत भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।