गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। तमाम पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। सभी दल प्रचार-प्रसार के लिए कई नए तरीके ढूंढ रहे है। अब ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। रवि एक बार फिर अपना गाना 'गुजरात मा मोदी छे' लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूट लगभग पूरी हो चुकी है।
गुजरात चुनाव के लिए रवि गाएंगे गाना
रवि किशन ने यूपी विधानसभा चुनाव में ये गाना गाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। लोगों की जुबान पर ये गाना चढ़ गया था। जिस वजह से एक बार फिर वो गुजरात चुनाव के लिए ये गाना गाने वाले है। रवि इस गाने के जरिये बीजेपी द्वारा गुजरात में किए गए कामों का जिक्र करेंगे। गाने में पीएम मोदी की ईमानदारी और भाई-भतीजावाद के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीति को दर्शाती हुई होगी।
बीजेपी सांसद हैं रवि किशन
बता दें, गुजरात में यूपी और बिहार के कई लोग रहते है, जिसपर बीजेपी की निगाहें टिकी हुई है। उन्हें लुभाने के लिए ही ये गाना रिलीज़ किया जाएगा। रवि किशन ने हिंदी एवं भोजपुरी फिल्मों के साथ राजनीति में भी अपने सफल पारी की शुरआत की है। वह भाजपा के टिकट पर 2019 में गोरखपुर से चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी।
वही, आज बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जबकि हार्दिक पटेल को बीरमगाम से और अल्पेश ठाकोर राधनपुर से चुनाव को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है।
इन नेताओं ने किया बड़ा ऐलान
इसी के साथ रविंद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट मिल सकता है। वही, पूर्व सीएम विजय रुपानी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। जबकि पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल, पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीप जडेजा, भूपेन्द्र चूड़ासमा चुनाव नहीं लड़ने वाले है। वैसे कई लोगों को नेताओं के इन बयानों से झटका जरूर लगा है। लेकिन खबर आ रही कि बीजेपी हाईकमान इस चुनाव के लिए खास तैयारियां कर रहा है।