BREAKING NEWS

पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, पुणे लोकसभा सीट से थे सांसद ◾

हैदराबाद में मुस्लिम महिलाओं द्वारा दुर्गा मूर्ति खंडित करने से बवाल, तनाव बढ़ने पर दोनों हुई गिरफ्तार

तेलंगाना के हैदराबाद में दो मुस्लिम महिलाओं को दुर्गा पंडाल में देवी प्रतिमा के साथ तोड़तोड़ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि बुर्का पहने दो महिलाएं पंडाल में घुसी और देवी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। वहीं आरोपी महिलाओं के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं।

हैदराबाद के मध्य क्षेत्र के डीसीपी चंद्रा ने खैरताबाद के एक पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति के एक हिस्से में तोड़फोड़ करने के आरोप में मुस्लिम समुदाय की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पंडाल में घुसी महिलाओं में से एक ने अपने हाथ में पाना लिए हुई थी। इस दौरान उसने एक युवक पर हमला करने की भी कोशिश की।

घटना पर नामपल्ली के विधायक जेएच मेराज ने कहा कि 2 बुर्का पहने महिलाओं ने स्पैनर से देवी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। जब भक्तों ने उन्हें रोका तो उन्हें फिर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने का प्रयास किया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। मैं मामले में आयुक्त से विस्तृत जांच का अनुरोध करता हूं।

डीसीपी चंद्रा ने आगे कहा कि गिरफ्तार महिलाओं के परिवार में 4 लोग माता, पिता और 2 लड़कियां एक साथ रहते हैं। वे मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें शारीरिक परेशानी भी है। वे 2018 में सऊदी अरब के जेद्दा से लौटे थे और तब से वह इस बिमारी का सामना कर रहे थे। उनका असिमदुद्दीन नाम का एक भाई है। 

सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं आरोपी महिलाएं

महिलाओं के भाई सिमदुद्दीन ने कहा कि मैं अभी तक अपनी बहनों से नहीं मिला हूं लेकिन मैंने सुना है कि क्या हुआ इसलिए मैं आया हूं। मेरी माँ और बहनों को सिज़ोफ्रेनिया है और भाई को पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया है। उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है। मैं माफी चाहता हूं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसलिए, मुझे इस पर गौर करना जारी रखना होगा।