BREAKING NEWS

शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾

महाराष्ट्र के डीजीपी से मिले शिवसेना के नेता, उदय सामंत पर हमले के 'असली’ अपराधियों को खोजने के लिए कहा

उदय सामंत पर हमले में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ से मिला और उनसे बागी विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री उदय सामंत पर हमले में शामिल ‘‘असली’’ दोषियों का पता लगाने का आग्रह भी किया।

'ट्रैफिक सिग्नल’ में कार पर हमला 

पुणे में मंगलवार रात एक ‘ट्रैफिक सिग्नल’ पर अज्ञात लोगों ने सामंत की कार पर हमला कर दिया था। सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें लोग नारेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं।

सामंत की कार पर कथित हमले के सिलसिले में पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे और हिंगोली से पार्टी के नेता बबन थोराट सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिवसेना नेता बबन थोराट को मुंबई में हिरासत मे लिया गया था।पुलिस ने बताया था कि थोराट को पुणे लाया गया और गिरफ्तार किया गया। उन पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को सामंत की कार पर हमले के लिए उकसाने का आरोप है। उन्हें छह अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं को मिली धमकी 

पुलिस महानिदेशक से मुलाकात के बाद शिवसेना के प्रवक्ता अरविंद सावंत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आपको किसी के हाथ में कोई हथियार नहीं दिखेगा, लेकिन फिर भी गलत शिकायत दर्ज की गई। वे (पार्टी के कार्यकर्ता) बिना वजह हिरासत में हैं।’’

प्रतिनिधिमंडल में सावंत के अलावा विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे, शिवसेना सचिव विनायक राउत और विधान परिषद के सदस्य सचिन अहीर तथा मनीषा कायंदे सहित शिवसेना के उद्धव ठाकरे-गुट के कुछ नेता शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को यह भी बताया कि राज्य के कई हिस्सों में शिवसेना कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है और उन पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने मामले में पुलिस के हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया।