लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

जितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने पर बोली शिवसेना-युवा नेताओं का भाजपा की ओर जाना अच्छा नहीं

शिवसेना ने जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल करने के बाद पार्टी द्वारा उत्सव मनाने को ‘हस्यास्पद’ करार देते हुए कांग्रेस को नसीहत दे डाली।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को लेकर शिवसेना ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। शिवसेना ने प्रसाद को पार्टी में शामिल करने के बाद बीजेपी द्वारा उत्सव मनाने को ‘हस्यास्पद’ करार देते हुए कांग्रेस को नसीहत दे डाली। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पार्टी के लिए मजबूत टीम बनाना होगा।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में लिखा कि युवा नेता जितिन प्रसाद कांग्रेस के लिए किसी काम के नहीं थे और बीजेपी के लिए भी ऐसे ही होंगे। शिवसेना ने कहा, ‘‘जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट युवा नेता हैं और उनसे बहुत अधिक उम्मीदें हैं। कांग्रेस में अहमद पटेल और राजीव सातव के निधन के बाद पहले से ही खालीपन है। यह अच्छा नहीं है कि युवा नेता बीजेपी की ओर जा रहे हैं।’’ 
सामना ने लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रसाद अंतत: बीजेपी में शामिल हो गए। प्रसाद के परिवार के सदस्य कांग्रेस के वफादार रहे हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री मनामोहन सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे। हालांकि, वह विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारते रहे। बीजेपी नेता अब प्रसाद के अपनी पार्टी में शामिल होने पर जश्न मना रहे हैं। इसके पीछे उत्तर प्रदेश की जातीय राजनीति है। कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण मतों पर नजर प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने का कारण है।’’

उबलते सियासी पारे के बीच प्रधानमंत्री मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, करीब डेढ़ घंटे हुई चर्चा

शिवसेना ने सवाल करते हुए लिखा, ‘‘अगर प्रसाद की ब्राह्मण मतों पर पकड़ थी तो वे मत कांग्रेस को क्यों नहीं हस्तांतरित हुए?’’ पार्टी ने कहा कि बीजेपी का पारंपरिक मतदाता अगड़ी जातियों के हैं जो पार्टी से दूर हो रहे है। शिवसेना ने कहा, ‘‘अबतक बीजेपी को उत्तर प्रदेश में किसी समीकरण या चेहरे की जरूरत नहीं थी। नरेंद्र मोदी ही सब कुछ थे। राम मंदिर या हिंदुत्व मतों को जीतने के मुद्दे थे लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें प्रसाद के समर्थन की जरूरत है।’’ 
उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि अहम मुद्दा है कि क्यों कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और सचिन पायलट के बागी रुख की चर्चा करते हुए शिवसेना ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस के भीतर बागी हैं। ‘सामना’ ने कहा कि बगावत और गुटबाजी कांग्रेस तक सीमित नहीं है। 

जितिन प्रसाद का BJP में शामिल होना दुर्भाग्य, खड़गे बोले-कांग्रेस में था उनका भविष्य

शिवसेना ने कहा, ‘‘केरल और असम में जीतने की स्थिति में होने के बावजूद कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकी। उसने पुडुचेरी भी गंवा दिया लेकिन इस बात पर चर्चा नहीं होती कि कांग्रेस को आगे क्या करना चाहिए और कैसे खुद को दोबारा खड़ा करना चाहिए। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल को छोड़कर बाकी जगह कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। यह राजनीतिक असंतुलन लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।’’ 
सामना ने लिखा कि कांग्रेस ने आजादी से पहले बहुत काम किया और उसके बाद भी। कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। यहां तक कि आज भी ‘नेहरू-गांधी’ के देश की पहचान को खत्म नहीं किया जा सकता… कांग्रेस की जमीन पर मजबूत पकड़ है।’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सक्षम तरीके से पार्टी में अपनी जिम्मेदारी निभाई, अब राहुल गांधी को मजबूत टीम बनानी है जो पार्टी के समक्ष चुनौतियों का जवाब होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।