शिवराज वायदा कारोबार में व्यस्त – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ

मध्य प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं और वहां के नेता आपस में ही भिड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नई योजनाओं का वादा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता की
शिवराज वायदा कारोबार में व्यस्त – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ
Published on
मध्य प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं और वहां के नेता आपस में ही भिड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नई योजनाओं का वादा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता की आलोचना हो रही है। अब कांग्रेस पार्टी के नेता ने मुख्यमंत्री को इसके बजाय किसी और चीज़ पर ध्यान देने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। इस बात को मध्य प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का दिखावा कर रहे हैं, नौजवानों के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का स्वांग कर रहे हैं।
जनता सब जानती है – कमलनाथ
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कमलनाथ ने कहा कि जनता सब जानती है इसी लिए कह रही है, आप इतने सच्चे थे तो शिवराज जी, कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी? मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर क्यों बना दिया? लाखों छात्र और अभ्यर्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं? अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है? आप महिला कल्याण के इतने हितैषी हैं तो अरहर की दाल 180 रुपए किलो से ऊपर क्यों कर दी?

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com