अपनी विदाई यात्रा पर हैं शिवराज : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, MP में शिवराज को 15 साल का मौका मिला तो उनके कामों की वजह से नहीं, कांग्रेस में फूट की वजह से।
अपनी विदाई यात्रा पर हैं शिवराज : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Published on

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के चुनाव अभियान प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कामों की वजह से नहीं, बल्कि कांग्रेस में फूट के कारण 15 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन अब उनके जाने का समय आ गया है और इसीलिए वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मध्य प्रदेश में शिवराज को 15 साल का मौका मिला तो उनके कामों की वजह से नहीं, कांग्रेस में फूट की वजह से। लेकिन अब इतने सालों बाद कांग्रेस एक हो गई है, हमें अक्ल आ गई है। मैं मानता हूं कि मप्र में कांग्रेस को सुधरने में 15 साल लगे। कांग्रेस जब एक हो गई है, तो लोग तंज क्यों कस रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश में अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। शिवराज सिंह असमंजस में हैं, और वह विदाई यात्रा पर निकले हुए हैं।' ज्योतिरादित्य ने आम चुनाव को लेकर कहा, 'राहुल गांधी ने एक तरफ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा को पेश किया है। ऐसा लग रहा है कि 2019 का शंखनाद पिछले चार साल से चल रहा है। लेकिन धरातल पर यह (मोदी) सरकार शून्य है।'

उन्होंने कहा कि हाल में हुए कई उपचुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, 'राजस्थान में, मध्य प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा का सफाया हो गया। आम तौर पर सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव जीतती है। लेकिन यहां तो भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। देश में पहली बार सरकार में बैठी पार्टी उपचुनाव हार रही है। उपचुनाव में हार इस बात का संकेत है कि जनता भाजपा को नकार रही है।'

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com