मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ कलयुगी बेटे की एक करतूत पर सभी हैरान रह गए दरअसल कलयुगी बेटे ने अपनी करतूत से सभी के रोंगटे खड़े कर दिए बताया जा रहा है पैसे न देने पर कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को डंडों से पीटा। और घायल कर दिया।
मोबाइल के लिए किसी भी हद तक जा रहे बच्चे :
इन दिनों टीन एजर्स, युवा सहित सभी वर्ग के लोगों को मोबाइल की इतनी ज्यादा लत लग चुकी है कि लोग मोबाइल पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ।जहाँ पैसों को लेकर एक बेटे का पागलपन देखने को मिला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से यह चौकाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक बच्चे ने मां से मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे लेकिन जब मां ने उसे पूसे पैसे नहीं दिये तो उसने बेरहमी से अपनी मां की डंडे से पिटाई कर दी।
मां को कराया गया अस्पताल में भर्ती :
कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को इतनी बेरहमी से पीटा की माँ को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा । घटना जिले के परासिया बडकुही के दरबई गांव की है।गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके पुत्र विनोद ने मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे थे लेकिन फूलवती ने उसे 15 हजार रुपए ही दिये, गुस्से में आकर बेटे ने पैसे फेंक दिए और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी।मां को हाथ और पैर में चोट आई हैं।बुजुर्ग मां को 108 एम्बुलेंस से परासिया अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. अस्पताल में पीड़ित मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
आए दिन करता है बेटा मारपीट:
जब इस पर पीड़ित महिला के पति से बात की गई तो पति रमेश यादव ने बताया कि बेटे ने मोबाइल के लिए अपनी मां की डंडे से पिटाई कर दी. रमेश यादव कोयला खदान से रिटायर हुए हैं. उनको पेंशन मिलती है।रमेश ने कहा कि उनके दोनों बेटे पैसों के लिए उन्हें और उनकी पत्नी को मारते हैं।वहीं रमेश की बेटी ने कहा कि वे अपने माता-पिता को अपने ससुराल में रखने लगी थी लेकिन मां-बाप ज्यादा दिन नहीं रहे गौरतलब है कि फूलवती के जिस बेटे ने मारपीट की है वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है।मां ने पिटाई से आहत होकर एक बार जहर भी खा लिया था।फ़िलहाल माँ का इलाज अस्पताल में जारी है तो वहीँ आगे की जाँच पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई है।