लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हरिद्वार के सरकारी स्कूलों में प्रदेश के शिक्षा सचिव ने किया औचक निरीक्षण

रविनाथ रमन, सचिव, विद्यालयी शिक्षा ने बुधवार को बहादराबाद विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला, आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम पंचायत जसवावाला तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद का निरीक्षण किया।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः रविनाथ रमन, सचिव, विद्यालयी शिक्षा ने बुधवार को बहादराबाद विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला, आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम पंचायत जसवावाला तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद का निरीक्षण किया। सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन सबसे पहले बहादराबाद विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवावाला पहुंचे, वहां पहुंचते ही वे प्रधानाध्यापक के कक्ष में गये, जहां उन्होंने वहां उपस्थित प्रधानाध्यापक से प्राथमिक विद्यालय में कुल कितने बच्चे हैं, कितने अध्यापक हैं, मध्याह्न भोजन तैयार करने के लिये कितनी भोजन मातायें हैं आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली, जिस पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 127 बच्चे अध्ययनरत हैं। 
उन्होंने वहां हाजिरी रजिस्टर सहित विद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न दस्तावेजों का गहराई से जांच-परख की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ष 1959 से लेकर अब तक जितने भी विद्यार्थियों ने यहां अध्ययन किया, उनका पूरा रिकार्ड हमारे पास उपलब्ध है। सभी दस्तावेजों को देखने के बाद सचिव विद्यालयी शिक्षा ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज चौहान की सभी दस्तावेजों आदि को सुव्यवस्थित ढंग से रखने की व्यवस्था करने के लिये प्रशंसा की। रविनाथ रमन तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय की एक-एक करके सभी कक्षाओं में गये, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत ही बातचीत में जिस कक्षा में वे पढ़ रहे हैं, उस अनुसार उनकी क्षमता का विकास हो रहा है कि नहीं, के सम्बन्ध में भौतिक रूप से जाना, जिस पर, बच्चों के प्रदर्शन पर, उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया तथा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पेन आदि लेखन सामग्री वितरित की, जिसे पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। 
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि स्कूल की व्यवस्थाओं तथा यहां की पढ़ाई के अच्छे स्तर को देखते हुये इस क्षेत्र के निवासी अपने बच्चों को इसी स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं, इस पर सचिव विद्यालयी शिक्षा ने कहा कि यह अच्छा सन्देश है। उन्होंने स्मार्ट क्लास, शौचालयों की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुये कहा कि यहां के पानी को एक बार लैब में जरूर जांच करा लें, क्योंकि बच्चों को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिलना चाहिये। सचिव विद्यालयी शिक्षा इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में स्थापित रसोई घर की ओर बढ़े, जहां उन्होंने रसोई घर की व्यवस्थाओं को देखा तथा किस दिन कौन सा भोजन परोसा जाता है, के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने खाना पकाने के लिये गैस के स्थान पर सोलर कूकर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुये कहा कि इससे गैस की काफी बचत होगी। 
सचिव विद्यालय शिक्षा एवं मुख्य विकास अधिकारी ने इस मौके पर भोजन माताओं द्वारा तैयार किये गये भोजन को ग्रहण करते हुये भोजन माताओं द्वारा तैयार किये गये गुणवत्तापरक भोजन की तारीफ की। श्री रविनाथ रमन ने प्रधानाध्यापक श्री पंकज चौहान एवं उनकी टीम को प्राथमिक विद्यालय में सभी व्यवस्थाओं का अच्छी तरह से प्रबन्धन करने के लिये प्रशंसा की तथा कहा कि आप विद्यालय को समर्पित भाव से चला रहे हैं तथा इसे बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत अन्य विद्यालयों को भी साझा करें ताकि इससे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यालय भी कुशल प्रबन्धन के साथ विद्यालयों का संचालन करें। सचिव विद्यालयी शिक्षा यहां से होते हुये ग्राम पंचायत जसवावाला के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे तथा केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। यहां से होते हुये वे राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद पहुंचे तथा यहां भी उन्होंने जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक से छात्रों की उपस्थिति, उनका कक्षाओं में प्रदर्शन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात कक्षाओं में छात्र/छा़त्राओं से बातचीत की तथा बातों-बातों में ही छात्र/छात्राओं की कक्षा के अनुसार सीखने की क्षमता को भी परखा।
 इसके बाद उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था तथा स्मार्ट क्लास का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौंधारोपण भी किया। सचिव विद्यालयी शिक्षा श्री रविनाथ रमन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोराना की वजह से पढ़ाई में व्यवधान पैदा हुआ है। अतः अब सप्ताह में एक दिन शनिवार को जो आधारभूत जानकारी है, उस पर ध्यान केन्द्रित करते हुये अन्य दिवसों में कोर्स के सिलेबस को पूरा कराया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) नरेश कुमार हल्दयानी, जिला समन्वयक डा. सन्तोष चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) शिव प्रसाद सेमवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर, उप शिक्षा अधिकारी मुदिता पन्त सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।