तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को कुन्नूर में हुई दुर्घटना हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत समेत 12 अन्य लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल सहयोगी के. एन. नेहरू, एम पी सामीनाथन, के. रामचंद्रन, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई, सुंदरराजन, राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य ने वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में हादसे में मारे गए व्यक्तियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि और पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
दिल्ली लाया जा रहा है पार्थिव शरीर
जनरल रावत और अन्य के पार्थिव शरीर को बाद में सड़क मार्ग से कोयंबटूर ले जाया गया, जहां से उन्हें नई दिल्ली ले जाया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि, भारत के पहले सीडीएस जनरल रावत औरअन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।