चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक के सह संयोजक के पलानीस्वामी की मां दावुसायाम्मल का प्रदेश के सेलम में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । सूत्रों ने बताया कि वह 93 साल की थीं और एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली । उनके परिवार में पलानीस्वामी समेत दो बेटे और एक बेटी है ।
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन, पीएमके के संस्थापक नेता एस रामदौस, डीएमडीके महासचिव विजयकांत तथा अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया ।
मुख्यमंत्री की मां को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज तड़के दिल का दौरा पड़ने के फौरन बाद उनका निधन हो गया । उन्होंने बताया कि इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री भी अपने गृह जिले सेलम के लिये कार से रवाना हो गये ।
अस्पताल से उनकी मां का पार्थिव शरीर सेलम जिले के इडापड्डी के निकट सिलुवामपालायम गांव में स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर ले जाया गया । घर पहुंचने पर पलानीस्वामी ने अश्रुपुरित नेत्रों के साथ मां को श्रद्धांजलि दी । सरकारी सूत्रों ने बताया कि रिवाजों के अनुसार मुख्यमंत्री के बड़े भाई के गोविंदराजन ने अंतिम संस्कार संबंधी रस्में पूरी कीं ।
मुख्यमंत्री के पिता वी करूप्पा गाउंडर का निधन 2004 में हो गया था । स्थानीय लोगों, राज्य के मंत्रियों, अन्नाद्रमुक नेताओं एवं उप संयोजक के पी मुनुसामी समेत अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी । बाद में पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया जहां उनकी अंत्येष्टि की गयी ।
पुरोहित ने अपने शोक संदेश में कहा कि मां का निधन एक अपूरणीय क्षति है । मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं । अन्नाद्रमुक के संयोजक पनीरसेल्वम ने कहा कि मुख्यमंत्री की मां के निधन की खबर से वह दुखी एवं स्तब्ध हैं ।
स्टालिन ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर अपना शोक संदेश दिया । पलानीस्वामी के सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिये रद्द कर दिये गये हैं ।