तमिलनाडु सरकार गुटखा सहित तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री, उत्पादन और परिवहन पर लगी रोक को रद्द करने के मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील दायर करेगी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमणियन ने मंगलवार को दी। सुब्रमणियन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कारोबारी निकाय को ऐसे उत्पादों के सेवन से जीवन और जीविकोपार्जन को होने वाले खतरे सहित दुष्प्रभावों को समझना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी कारोबारियों द्वारा ऐसे उत्पादों को अब दुकान में बेचने की मांग को लेकर पूछ गए सवाल पर की।
सुब्रमणियन ने कहा कि राज्य सरकार ने कानूनविदों और विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद उच्चतम न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। यहां एक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार विधानसभा सत्र के दौरान विधेयक लाकर कानून में संशोधन करेगी। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में जारी उस अधिसूचना को रद्द कर दिया था, जिसके जरिये तमिलनाडु में गुटखा और पान मसाला की बिक्री, उत्पादन पर रोक लगाई गई थी।