Tamil Nadu : IS से संपर्क के आरोप में छात्र गिरफ्तार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना आतंकियों की साजिश का हथियार

तमिलनाडु में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने और आतंकी हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को छात्र के टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएस समूहों से नियमित संपर्क होने की सूचना मिली थी।
Tamil Nadu : IS से संपर्क के आरोप में छात्र गिरफ्तार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना आतंकियों की साजिश का हथियार
Published on
तमिलनाडु में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने और आतंकी हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को छात्र के टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएस समूहों से नियमित संपर्क होने की सूचना मिली थी।
मैकेनिकल साइट से इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा  हैं आरोपी छात्र
सूचना पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के अंबुर जिले के मसुदी गली के निवासी मीर अनस अली को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि मीर अनस अली तमिलनाडु के रानीपेट जिले के एक निजी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का छात्र है। उसको वेल्लोर के अनाईकट पुलिस थाने ले जाया गया।
गैर मुस्लिम व्यक्ति को मारने की साजिश रच रहा था छात्र
अली अपनी कुछ ऑनलाइन गतिविधियों के चलते केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के रडार पर आ गया। तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अली राज्य में गैर-मुस्लिम समुदायों के बीच डर पैदा करने के लिए एक व्यक्ति को मारने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 122, 125 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। छात्र को रविवार तड़के एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जहां उसे वेल्लोर सेंट्रल जेल में रिमांड पर भेज दिया गया।
आपको बता दे की आज एनआईए ने यूपी के सहारनपुर से एक छात्र को हिरासत में लिया हैं, छात्र मूलरूप से कर्नाटक से रहने वाला जो देवबंद के चरमपंथी मदरसे में इस्लामिक अध्ययन कर रहा हैं। विदेशी चरमपंथी भारतीय मुस्लिम छात्र को अपनी साजिश के जाल में फंसा रहा हैं। एक ही दिन में दो मुस्लिम छात्रो की आतंकी संगठनों से सपर्क के चलते  गिरफ्तारी इस बात की गवाह बन रही हैं सुरक्षा एजेंसियों की सतकर्ता के बावजूद चरमपंथी संगठन सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम छात्र को फंसा रहे हैं, इस्लाम के नाम से इन जैसे छात्रों में असंतोष की भावना पैदा कर हैं ताकि यह देश में दुश्मन के तौर पर नजर पड़े।   

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com