BREAKING NEWS

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾

Telangana: HC का चुनावी रणनीतिकार कनुगोलू को कोर्ट के समक्ष पेश होने का निर्देश

तेलंगाना हाई कोर्ट ने आज (मंगलवार) कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार सुनील कनुगोलू को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से संबंधित एक मामले में हैदराबाद पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले कनुगोलू ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा और आपराधिक दंड संहिता के धारा 41ए के तहत जारी नोटिस को खारिज करने का निर्देश देने की मांग की थी। हालांकि अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

अदालत ने कनुगोलू को पुलिस के समक्ष पेश होने और जांचकर्ताओं का सहयोग करने का निर्देश दिया। हालांकि अदालत ने पुलिस को भी कांग्रेस नेता के खिलाफ बल प्रयोग ना करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके परिवारीजन और सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट को लेकर दर्ज मुकदमों के संबंध में हैदराबाद पुलिस ने दिसंबर 2022 को कनुगोलू के दफ्तर पर छापा मारा था।

तीन लोग हुए थे गिरफ्तार 

छापेमारी में कनुगोलू के दफ्तर पर कार्यरत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कनुगोलू को आरोपी बनाया है।उस समय फरार चल रहे कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार को पुलिस ने समन भेजा था और आपराधिक दंड संहिता की धारा 41ए के नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि उन्होंने पेश होने के लिए समय मांगा था।

इसके बाद कनुगोलू ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे और जारी नोटिस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।