लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कांग्रेस बताए, क्या ओबीसी बिल को राज्यसभा में पारित कराने में मदद करेगी : शाह 

NULL

चंदौली (उ.प्र.) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने सम्बन्धी संशोधन विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और पूछा कि क्या वह राज्यसभा में इस विधेयक को पारित कराने में मदद करेगी। शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले एकजुटता का प्रयास कर रहे विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में 73 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी। भाजपा अध्यक्ष ने यहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा ‘‘मोदी सरकार ने ओबीसी बिल को लोकसभा में पारित कराया है। यह बिल अब राज्यसभा में जाएगा। क्या (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी देश के सामने स्पष्ट करेंगे कि कांग्रेस ओबीसी विधेयक को राज्यसभा में पारित कराने में सहायता करेगी या नहीं। वहीं से तय हो जाएगा कि कांग्रेस पिछड़ों का कल्याण चाहती है कि नहीं।’’

उन्होंने कहा ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस समर्थन करे या ना करे, मगर सरकार पिछड़ा बिल पारित करके पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम करने जा रही है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) का जिक्र करते हुए कहा ‘‘मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत एनआरसी बनाया। हमें देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालना है।’’ शाह ने कहा ‘‘ममता बनर्जी और कांग्रेस कहती हैं कि एनआरसी नहीं होना चाहिये। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि इस देश में एनआरसी होना चाहिये कि नहीं, मगर वह जवाब नहीं देते। आप सब बताइये कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना चाहिए कि नहीं।’’ उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए पूछा ‘‘आज इस मुगलसराय की धरती से मैं सपा, बसपा और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप घुसपैठियों को यहां रखना चाहते हो, या निकालना। यूपी की जनता का जवाब मुझे मालूम है, जवाब यह है कि एक भी घुसपैठियों को इस देश में नहीं रखना चाहिये।’’

शाह ने विपक्ष की एकता के प्रयासों पर प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरा विपक्ष देश भर में भ्रम फैला रहा है कि सपा, बसपा इकट्ठा होंगे तो उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण पर क्या असर होगा। उन्होंने दावा किया ‘‘सिर्फ बुआ (बसपा प्रमुख मायावती) और भतीजा (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) ही नहीं राहुल भी मिल जाएं तो भी हमारी 73 की जगह 74 सीटें होंगी, 72 नहीं होंगी। मैं उनको चुनौती देता हूं कि आ जाओ गंगा-यमुना के मैदानों में यहां भाजपा की जीत के अलावा और कुछ नहीं हो सकता।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि जिस स्थान पर पंडित उपाध्याय की ‘हत्या’ हुई थी, उस मुगलसराय स्टेशन का नाम उनके नाम से जोड़ने का महान कार्य आज सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2013 से उत्तर प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं। जब तक उत्तर प्रदेश में विकास नहीं होता, तब तक देश का विकास अधूरा रहेगा। प्रदेश में भी खासकर पूर्वांचल जब तक विकसित नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता। आज मुझे कहते हुए खुशी है कि पूर्वांचल में पिछले 70 साल में जितना पैसा खर्च नहीं हुआ, मोदी सरकार ने चार साल में खर्च कर दिया।

शाह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार बनी। मैं पार्टी अध्यक्ष होने के नाते विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पांच साल बाद जब हम वोट लेने आएंगे तो उत्तर प्रदेश देश का नम्बर एक राज्य बन चुकेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर कहा कि ‘एकात्म मानववाद‘ का विचार देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए उनसे प्रधानमंत्री मोदी की तुलना की। उन्होंने कहा कि उपाध्याय ने जीवन के शुरू के वर्षों में जो सिद्धान्त सीखे, आप देखें तो प्रधानमंत्री ने एक ‘चायवाले’ के तौर पर अपने जीवन की शुरुआत रेलवे स्टेशन पर और रेलगाड़ियों में बिताया। उससे उन्हें भारत की समस्याएं सीखने को मिली और उन्होंने उन्हें खत्म करने के लिये पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले चार साल में पूरे उत्तर प्रदेश में एक से एक बड़े काम हुए हैं। पहले केन्द्र से कोई बड़ी परियोजना अमेठी और रायबरेली तक ही पहुंचती थी। पिछले चार वर्षों में भारतीय रेल में जो काम मोदी के नेतृत्व में हुआ है, वह पिछले 40 वर्षों में नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि देश प्रदेश में जो भी लोक कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। चाहे वे गरीबों, वंचित, महिलाओं, युवाओं के लिये जो कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। उनके प्रेरणापुंज उपाध्याय ही हैं। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा क्षेत्रीय सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भी मुख्य रूप से सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।