BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

दलित समाज के साथ जो भेदभावपूर्ण बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद दुखद है: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद श्री चिराग पासवान राजस्थान के जालोर मे सुराणा गांव पहुंचे जहां बीते दिनों एक दलित बच्चे  द्वारा मटके के पानी पीने के कारण उसके  शिक्षक द्वारा उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसके उपरांत श्री चिराग  ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी सांत्वना दी ।  श्री चिराग ने कहा कि जबकि इस घटना की जानकारी पूरे देश में सार्वजनिक तौर पर सबको है बावजूद अभी तक उस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई। 

राजस्थान प्रशासन  द्वारा न्याय दिलाने के बजाय इस हृदयविदारक मामले की लीपापोती करने का उन्होंने आरोप लगाया हैं । श्री चिराग ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना से जुड़े मामले की जिस धीमी गति से जांच चल रही है उसमें न्याय की कल्पना भी बेमानी होगी जो बेहद शर्मनाक है। श्री चिराग ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में आज भी दलित समाज के  साथ जो भेदभावपूर्ण बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद दुखद है श्री चिराग ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है जिससे इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जातिवाद का जहर बच्चों की रगों में बोया जा रहा है आने वाला दिन जातिवादी सोच को बढ़ावा मिलेगा। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री चिराग ने राजस्थान सरकार से इस घटना मे प्रभावित पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय  और इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों को फांसी की सजा देने  की मांग की है ।