70,900 रुपए थी फोन की कीमत
दरअसल केरल के रहने वाले नुरुल अमीन नाम के व्यक्ति ने ऑनलाइन i Phone 12 बुक किया था, जिसकी कीमत करीब 70,900 रुपए है। नुरुल ने कभी नहीं सोचा होगा की उनको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। जब उनका ऑर्डर घर आने के बाद उन्होंने जैसे ही अपना पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। उनके ऑर्डर में i Phone 12 की जगह अमेज़न से उन्हें 5 रुपए का सिक्का और एक बर्तन धोने वाला साबुन मिला है। नुरुल ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
सोशल मीडिया पर है वायरल
केरल में हुई इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और ग्राहक नुरुल ने अपनी साथ हुई इस घटना को सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर किया है। जिसके बाद से लोग अमेज़न के बारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।