महाराष्ट्र के नांदेड़ में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला , सियासी घमासान भी जारी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला , सियासी घमासान भी जारी
Published on
महाराष्ट्र के अस्पतालों के बदलते हालातों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार तंज कसा जा रहा है।  दरअसल महाराष्ट्र के अस्पताल में 12 मासूमों समेत 24 लोगों की मौत पर जमकर सियासत मच रहा है।  आपको बता दें की महारष्ट्र के अस्पतालों में हर घंटे में किसी न किसी की मौत हो रही है जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को उनकी विफलता से तौल रहा है।  इस सियासी खेल में राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुल्ले जैसे तमाम नाम शामिल है जो एकनाथ शिंदे सरकार पर अपने शब्दों से तीखे वार कर रही है।

शिंदे सरकार पर हो रहे सियासी वार

महारष्ट्र में हो रही मासूमों की जान जाने की गिनती और बढ़ गयी है।  जहाँ पहले 24 घंटों के अंदर 24 लोगों की मौत हुई थी और 12 शिशुओं की।  वहीँ अब ये बढ़कर 16 हो चुके हैं जहां 36 घंटे में  36 लोग अस्पताल के अंदर अपनी जान गवा चुके हैं।  जिसके बाद से ही सरकारी अस्पतालों को घेरे में लेते हुए विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है।  जहां इस रेस में एक और नाम शामिल हो चूका है , जी हाँ हम बात कर रहे हैं कांग्रेस सांसद सुप्रिया सुले की जिन्होंने अस्पताल के अंदर इस कदर हो रहे मौतों का हवाला देते हुए शिंदे सरकार पर जमकर तीखे वार किये हैं।

क्या कहा सुप्रिया सुले ने ?

कांग्रेस सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये ट्वीट करते हुए कहा है की "महाराष्ट्र सरकार यानि एकनाथ शिंदे की यह ट्रिपल इंजन की सरकार एक  खूनी सरकार है " उन्होंने आगे लिखा है की  ED,CBI और income टैक्स वालों का इस्तेमाल कर उन्होंने कोविड में उद्धवजी की सरकार को गिराने का काफी अच्छा काम बीजेपी कर रही है।उन्होंने आगे कहा की  ये जितनी भी जानें गईं हैं उसके लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार है।  CM (एकनाथ शिंदे सरकार) को उस विभाग के मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com