BREAKING NEWS

'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾

फिर धारा 370 वापसी का महबूबा ने संजोया ख्वाब, कहा जारी रखेंगी विशेष तमगा पाने का संकल्प

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया।

हत्ररतबल और सोनवार के कुछ लोगों के पार्टी में शामिल होने के बाद सुश्री महबूबा ने पत्रकारों से कहा,‘‘हम अपनी पहचान बहाल करने और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे, जिसके लिए हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई, हजारों बच्चे अनाथ हो गए और महिलाएं विधवा हो गयी।

उन्होंने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सैयद के नजरिये के साथ बनाई गई पीडीपी कश्मीर की अस्मिता वापिस हासिल करने में और राज्य में होने वाली हत्याओं को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक हम तर्कसंगत लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, परिस्थितियां कैसी भी हों, हम उनका डटकर मुकाबला करेंगे।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दावे पर कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हिंदुओं और मुसलमानों के बीच की लड़ाई है,   मुफ्ती ने कहा कि उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। इसलिए वे हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि जो लोग महात्मा गांधी के हत्यारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में सभी राजनीतिक दल रैलियां कर रहे हैं लेकिन पीडीपी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 का बहाना बनाकर मुफ्ती मोहम्मद सैयद की कब, पर फातेहा पढ़ने से रोका जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कोविड प्रतिबंध सिर्फ पीडीपी के लिए हैं?  

आपको बता दे कि महबूबा मुफ्ती अपनी हर जनसभा में कश्मीर की जनता को धारा ३७० वापसी का ख्वाब दिखाती है।  जिसे केंद्र सरकार पहले ही खत्म कर चुकी हैं।  धारा 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में काफी कमी आई हैं।